SuryaKumar Yadav: नेपाल में भी भारत की तरह क्रिकेट को त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. नेपाल क्रिकेट टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है. वहां युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की भरमार है. एक 20 वर्षीय बल्लेबाज ने मंगोलिया क्रिकेट टीम के गरदा उड़ा दिया. इस युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) स्टाइल में बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों का बखिया उधेड़ दी और टी20 इंटरनेशनल में मात्र 34 गेंद पर शतक बनाकर एक नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया....
नेपाली क्रिकेटर में आई SuryaKumar Yadav की आत्मा
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) इस समय टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से हैं. इस पारूप में उनकी तूंती बोलती है. गेंदबाज उनके सामने बॉलिंग करने से कतराते हैं. क्योंकि, वह किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाते हैं और उसकी लाइनलेंथ बिगाड़ देते हैं. इसलिए उन्हें 360 बल्लेबाज यूहीं नहीं कहा जाता है.
अब तेजी से युवा खिलाड़ी सूर्या की बैटिंग स्टाइल को फोलो कर रहे हैं. क्योंकि, टी20 में अपनी जगह बनानी है तो यादव जैसी तूफानी बैटिंंग तो करनी पड़ेगी. वहीं नेपाल क्रिकेट टीम में एक युवा खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. जिसकी तुलना भारतीय खिलाड़ी से की गई. क्योंकि, मैदान के हार कौन में रन बटौरे.
Kushal Malla ने 34 गेंद में ठोक दिया सबसे तेज शतक
कुशल मल्ला (Kushal Malla) नेपाल क्रिकेट टीम के सबसे उबरते युवा बल्लेबाजों में एक हैं. उनकी उम्र महज अभी 20 साल है. लेकिन, उनका क्रिकेट सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है. वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से बड़े से बड़े गेंदबाज को मुश्किल में डालने का माद्दा रखते हैं. पिछल साल एशियन गेम्स में कुशल मल्ला का जलवा देखने को मिला.
उन्होंने मंगोलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. इस मुकाबले में मल्ला ने टी20 प्रारूप में 34 गेंदों में शतक ठोक नया क्रीर्तिमान स्थापित कर दिया. उन्होंने 50 गेंदों में नबाद 157 रनों की यादगार पारी खेली. उनके बल्ले से इस दौरान 8 चौके और 12 छक्के देखने को मिले.
Nepal vs Mongolia: मैच का लेखा-जोखा
एशियन गेम्स के पहले मैच नेपाल और मंगोलिया (Nepal vs Mongolia) की टीम का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में मंगोलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर रोहित पौडेल की अगुवाई वाली टीम को बैटिंग का न्योता दिया. नेपाल ने पहले बैटिंग की और 2 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना दिए. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर्स में 41 रन ही बना सके और नेपाल ने इस मुकाबले को 273 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.