ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज है. जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. एरोन फिंच, डेविड वार्नर जैसे घातक बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला. वहीं हम आपको ऐसे कंगारू गेंदबाज के बारे में बता रहे हैं. जिसने अपनी बाउंसर बल्लेबाजों को गहरे जख्म दिए हैं. वहीं उस खिलाड़ी बल्लेबाजी में गेंदबाजों होते हुए गेंदबाजों पर ही बिल्कुल तरस नहीं खाया और टी20 में 34 गेंदों में शतक बनाकर रच इतिहास दिया. आइए जानते इस गेंदबाज के बारे में....
Australia के इस गेंदबाज ने 34 गेंदों में ठोका शतक
इंग्लैंड में विटैलिटी ब्लास्ट खेली जाती है. जिसे T20 ब्लास्ट के नाम से भी जाना जाता है. इस पेशेवर ट्वेंटी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. लेकिन, हम आपको ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज सीन एबॉट के बारे में बता रहे हैं. जिन्होंने पिछले साल 26 मई को कमाल कर दिया था. उन्होंने सर्रे की टीम के लिए तूफानी शतकीय पारी खेली.
दरअसल , टी20 ब्लास्ट में सर्रे और केंट (Surrey vs Kent) का आमना समाना हुआ थ. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज सीन एबॉट (Sean Abbott) मात्र 41 गेंदों में नाबाद 110 रन बनाए. उनके बल्ले से इस दौरान 4 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. उनकी इस यादगार पारियों को विटैलिटी ब्लास्ट के इतिहास में आज भी याद रखा जाता है.
Sean Abbott ने टी20 में जड़ा सबसे तेज शतक
टी20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सीन एबॉट (Sean Abbott) ने अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया. उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में सबसे फास्ट शतक जड़ दिया. इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की विस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं, हालांकि, उन्होंने एंड्रयू साइमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. इस खिलाड़ी ने टी-20 ब्लास्ट साल 2004 में मिडलसेक्स के खिलाफ केंट की ओर से खेलते हुए 34 गेंद पर शतक लगाया था.
टी-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
- सीन एबॉट- 34 गेंद, सरे VS केंट, 2023
- एंड्रयू साइमंड्स 34 गेंद, केंट VS मिडलसेक्स, 2004
- मार्टिन गप्टिल 35 गेंद, वोस्टरशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
- स्कॉट स्टायरिस 37 गेंद, ससेक्स VS ग्लॉस्टरशायर, 2012
- डैन क्रिश्चियन 37 गेंद, नॉटिंघमशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
An utterly brilliant innings from Sean Abbott 🔥
— Vitality Blast (@VitalityBlast) May 26, 2023
Watch every run he scored in the joint-fastest hundred in Vitality Blast history 🙌#Blast23 pic.twitter.com/kebC5tfUyf
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर फख़र जमान की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास