6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर फख़र जमान की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास

पाकिस्तान के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के बल्ले से ऐसा तूफान आया है, जिसको देख फैंस भी भौचक्का खा गए हैं। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 210 रन का दोहरा शतक ठोका है....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर Fakhar Zaman की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास

6,6,6,6,6,6…..पाकिस्तानी ओपनर Fakhar Zaman की आई आंधी, ODI में ठोक डाला 210 रन का दोहरा शतक, रचा इतिहास Photograph: (Google Images)

फखर जमान (Fakhar Zaman) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे घाकत बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. उनका बल्ला किसी तलवार के कम वार नहीं करता है. जब वह एक बार 22 गज की पट्टी सेट हो जाते हैं तो उन्हें बॉल फुटबॉल दिखाई देने लगती है. ऐसा ही कुछ जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए 4 चौथे वनडे में देखने को मिला, इस मुकाबले में फखर जमान की जमकर कुटाई की और वनडे में नाबाद  210 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. इस पारी के साथ फखर जमान खास क्लब में भी शामिल हो गए. 

Fakhar Zaman ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 210 रनों की पारी 

Fakhar Zaman ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 210 रनों की पारी 
Fakhar Zaman ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 210 रनों की पारी  Photograph: (Google Images)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल फखर जमान (Fakhar Zaman) का पत्ता साफ कर दिया है. वह मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं. क्योंकि, उन्होंने बाबर आजम को बाहर किए जाने पर सोशल मीडिया पर पीसीबी के खिलाफ पोस्ट की थी. जिसके बाद से उन्हें पाकिस्तान टीम में मौके नहीं मिल रहे हैं.

हालांकि, फखर जमान को उनकी विस्फोटक पारियों के लिए आज भी याद किया जाता है.  करीब 6 साल पहले उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे वनडे में बल्ले से धमाका कर दिया था. उन्होंने साल 2018 में 156 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 210 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और 5 छक्के भी देखने को मिले थे. ये उनके वनडे करियर की अभी तक बेस्ट पारियों में से एक हैं. 

Fakhar Zaman
Fakhar Zaman Photograph: (Google Images)

फखर जमान खास क्लब में हुए शामिल 

फखर जमान (Fakhar Zaman) जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाने बाद खास क्लब में शामिल हो गए. वह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के लिए 210 रनों की पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी टॉप पर है. जबकि दूसरे पायदान सईद अनवर है. जिन्होंने 1997 में भारत के खिलाफ नाबाद 194 रनों की पारी खेली थी. 

High scores for Pakistan in ODIs
High scores for Pakistan in ODIs Photograph: (Google Images)

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी

फखर जमान (Fakhar Zaman) ने पाकिस्तान के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर चुप्पी तोड़ दी है. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किए जाने पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने बाबर आजम का समर्थन किया था, जिसके बाद से उनके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दरवाजे बंद हो गए. 

वहीं उन्होंने पोस्ट करने बाद टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि ''मुझे बाद में इस चीज का एहसास हुआ कि पोस्ट नहीं करना चाहिए था हालांकि पोस्ट पीसीबी के खिलाफ नहीं था. लेकिन, मेरी पोस्ट को गलत समझा गया.''

यह भी पढ़े: मेलबर्न-सिडनी टेस्ट से पहले टीम के लिए आई एक और बुरी खबर, 3 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, चोट ने बढ़ाई मुश्लिल

Pakistan Cricket Team Fakhar Zaman