मेलबर्न-सिडनी टेस्ट से पहले टीम के लिए आई एक और बुरी खबर, 3 महीने के लिए क्रिकेट से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, चोट ने बढ़ाई मुश्लिल

Published - 24 Dec 2024, 10:34 AM

IND vs AUS
Indian Cricket Team, IND vs AUS

IND vs AUS: भारत की टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर पर है। अब सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न में खेला जाएगा। आखिरी मैच सिडनी में होने वाला है। लेकिन आखिरी दो मैचों से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि एक शानदार ऑलराउंडर बुरी तरह से चोटिल हो गया है और करीब तीन महीने के लिए सभी फॉर्माते के क्रिकेट से बाहर हो गया है। अब ये कौन है, जिसके साथ मैदान पर ये घटना घटी। आइए जानते हैं

IND vs AUS के आखिरी दो मैचों से पहले स्टार ऑलराउंडर चोटिल हो गया

मालूम हो कि इस समय विश्व क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट का क्रेज है। एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें भी टेस्ट सीरीज खेलने जा रही हैं। इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के आखिरी मैच के दौरान इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स बुरी तरह से चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड दौरे के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण वे कम से कम तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। सोमवार को टीम प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की।

बेन स्टोक्स चोटिल होकर 3 महीने तक क्रिकेट से बाहर

33 वर्षीय ऑलराउंडर हैमिल्टमें ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इस मैच में वे आखिरी में बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारत (IND vs AUS) को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी होगी, जिसके लिए ईसीबी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस दौरान बेन स्टोक्स को टीम में शामिल नहीं किया गया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया क्योंकि स्टोक्स एक मैच विनर खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें मौका चोट के चलते नहीं दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है।

पिछले साल स्टोक्स की सर्जरी हुई थी

जानकारी के लिए बता दें कि बेन स्टोक्स ने इस साल की शुरुआत में भारत में इंग्लैंड की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए नवंबर 2023 में घुटने की सर्जरी करवाई थी। हालांकि, बाद में द हंड्रेड के दौरान उनकी चोट फिर से उभर आई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले स्टोक्स पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

ये भी पढ़िए: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जिस गेंदबाज को बाहर कर गौतम गंभीर ने भेजा घर, उसने भारत आते काटा बवाल, झटके इतने विकेट

Tagged:

England Cricket Team ben stokes ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.