बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से जिस गेंदबाज को बाहर कर गौतम गंभीर ने भेजा घर, उसने भारत आते काटा बवाल, झटके इतने विकेट

Published - 24 Dec 2024, 07:20 AM

Navdeep Saini ,   team India,   Border Gavaskar Trophy
Navdeep Saini , team India, Border Gavaskar Trophy

Border Gavaskar Trophy: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। फिलहाल इस सीरीज में दोनों 1-1 से बराबर हैं। दोनों के बीच चौथा मैच 26 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इस मैच से पहले भारत के एक गेंदबाज ने अपनी गेंद से बल्लेबाजों पर कहर बरपाया है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ था। लेकिन कोच गौतम गंभीर ने उसे अचानक रिलीज कर भारत भेज दिया है। इसके बाद स्वदेश में इस खिलाड़ी ने आते ही गेंद से तूफान मचा दिया और विजय हजारे ट्रॉफी में भी विकेट पर विकेट लिये हैं।

Border Gavaskar Trophy में मौका नहीं मिलने वाले गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में मचाया हंगामा

VIDEO: प्रैक्टिस मैच में Navdeep Saini बने टीम इंडिया का काल, घातक गेंदबाजी से लगाई विकेटों की झड़ी

एक तरफ टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। भारत में वनडे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नवदीप सैनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें उन्होंने गेंद से एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार विकेट चटकाए। गेंद से उनके इस कमाल के प्रदर्शन ने दिल्ली को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

नवदीप सैनी ने 4 विकेट लेकर बरपाया कहर

नवदीप सैनी ने 7 ओवर में 37 रन देकर 5 की इकॉनमी से 4 विकेट चटकाए। आंकड़े बताते हैं कि वह काफी शानदार हैं। उनका यह प्रदर्शन तब सामने आया है, जब उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया से रिलीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि सैनी रिजर्व गेंदबाज के तौर पर भारत की टीम में थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया। ऐसे में यह बीसीसीआई का जल्दबाजी में लिया गया फैसला हो सकता है। क्योंकि सैनी एक अच्छे गेंदबाज हैं।

ऐसा रहा है भारत के लिए उनका प्रदर्शन

अगर नवदीप सैनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक कुल 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 4 टेस्ट पारियों में 43.00 की औसत से 4 विकेट, 8 वनडे पारियों में 80.16 की औसत से 6 विकेट और 9 टी20 पारियों में 18.07 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़िए :मयंक यादव-ऋतुराज की वापसी, पांड्या जैसे ऑलराउंडर का डेब्यू, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम

Tagged:

team india Vijay Hazare Trophy NAVDEEP SAINI ind vs aus Border-Gavaskar trophy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर