कभी भारत (Team India) की जर्सी में क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाला एक होनहार खिलाड़ी चोरी-चुपके अमेरिका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने पहुंच गया। भारतवंशी इस खिलाड़ी ने भारत की बजाय संयुक्त राज्य अमेरिका टीम से खेलने को चुना। हैरानी की बात यह रही कि इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई को इस बात की कानोंकान खबर तक नहीं लगने दी थी।
यह खिलाड़ी भारत के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुका है, लेकिन अब अमेरिका की क्रिकेट टीम के लिए धूम मचा रहा है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है यह खिलाड़ी, जिसने भारत के बजाय अमेरिका जैसी कमजोर टीम के लिए खेलना चुना।
भारत में हुआ था खिलाड़ी का जन्म
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह सौरभ नेत्रवल्कर हैं। इनका जन्म 16 अक्तूबर 1991 में मुंबई में हुआ था। सौरभ मुंबई के रहने वाले हैं। साथ ही वह भारत (Team India) के लिए 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इसके अलावा सौरभ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने साल 2008-09 में कूच बिहार ट्रॉफी के 6 मुकाबलों में 30 विकेट झटके थे। घरेलू टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें अंडर-19 टीम में चुना गया था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अंडर-19 टीम (Team India) में उनके साथ केएल राहुल, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे जो भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा सौरभ ने मुंबई के लिए एक फर्स्ट क्लास मुकाबला भी खेला है। उन्होंने यह मुकाबला साल 2013-14 में कर्नाटक के विरुद्ध खेला था।
नहीं मिला टीम इंडिया में खेलने का मौका
सौरभ नेत्रवल्कर लगातार घरेलू टूर्नामेंट में अपनी घातक गेंदबाजी से बार-बार बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा रहे थे, लेकिन उन्हें भारतीय टीम (Team India) में स्थान नहीं मिल रहा था। इसके बाद वह अमेरिका चले गए थे। बता दें कि सौरभ पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वह एक यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप लेने के बाद ही अमेरिका चले गए थे। साथ ही उन्होंने खुद का एक क्रिकेट ऐप भी डिजाइन किया हुआ है। यह स्टार खिलाड़ी फिलहाल अमेरिका के ओरेकल में काम करता है और साथ ही अमेरिका के लिए क्रिकेट भी खेलता है।
ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के कप्तान-उपकप्तान फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों को BCCI सौंप रही जिम्मेदारी
वर्ल्ड कप में किया था विराट कोहली को आउट
वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका ने भी हिस्सा लिया था। सौरभ अमेरिका की तरफ से मैदान पर उतरे थे। भारत (Team India) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ व्हाइट बॉल बल्लेबाज विराट कोहली को पहली गेंद पर गोल्डन डक कर दिया था। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी ने सभी क्रिकेट दिग्गजों को बहुत प्रभावित किया था। बहुत कम लोग जानते हैं कि अमेरिका में जाने के बाद वेस्टइंडीज टीम के कोच लॉयड जोडा ने एक बार सौरभ को गेंदबाजी करते देखा था।
इसके बाद जोडा ने कई क्रिकेट क्लबों में सौरभ को खिलाने की सिफारिश की थी। इसके बाद एक बार फिर इस होनहार खिलाड़ी ने दोबारा क्रिकेट खेलने का फैसला किया। क्रिकेट प्रति दीवानगी के चलते बाएं हाथ के गेंदबाज 9 से 5 की नौकरी करने के साथ-साथ अपना अभ्यास भी किया करते थे। उन्होंने वेस्टइंडीज में क्षेत्रीय सुपर 50 टूर्नामेंट में और 2018 आईसीसी वर्ल्ड कप लीग डिलीजन 3 टूर्नामेंट में संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम का नेतृत्व करने का मौका भी मिल चुका है।
ऐसा रहा है सौरभ नेत्रवल्कर का करियर
अब तक सौरभ नेत्रवल्कर 56 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 88 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 36 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम 36 विकेट हैं। साथ ही सौरभ 88 लिस्ट एक मुकाबले भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 132 विकेट हैं। जबकि 43 टी20 मुकाबलों में 51 विकेट उन्होंने हासिल कर रखे हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा छोड़ने वाले हैं टेस्ट की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे बतौर कप्तान?