अजिंक्य रहाणे का रणजी ट्रॉफी में गरजा बल्ला, खेली चौको-छक्को की होली, ठोक डाले 265 रन

Published - 10 Feb 2025, 09:23 AM

Ajinkya Rahane,  ranji trophy 2025, team india

भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से खुद को टीम इंडिया की रीढ़ साबित किया है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका जैसी खूंखार टीमों के खिलाफ धुआंधार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। लेकिन पिछले दो सालों से वह टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 के बाद से ही भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें दरकिनार कर दिया है। इस बीच अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 265 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और वापसी के लिए दावेदारी पेश की।

अजिंक्य रहाणे ने खेली तूफ़ानी पारी

ajinkya rahane vs England

भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल फैंस के दिलों में जगह बनाई। अपने प्रदर्शन के कारण वह टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम शामिल कराने में सफल रहे। एक समय था जब अजिंक्य रहाणे इस फ़ॉर्म में टीम इंडिया की धुरी हुआ करते थे। हालांकि, अब पिछले दो सालों से भारतीय चयनकर्ता उनकी लगातार अनदेखी कर रहे हैं। जुलाई 2023 के बाद से ही वह टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं।

चौकों-छक्कों की लगाई झड़ी

Ajinkya Rahane

वैसे तो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने घरेलू क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली है, लेकिन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2009 में देखने को मिला। 1 दिसंबर से हैदराबाद में मुंबई और हैदराबाद के बीच रणजी ट्रॉफी सुपर लीग का मुकाबला खेला गया था। इसमें टॉस जीतकर कप्तान अनिरुद्ध सिंह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया, जिसके बाद हैदराबाद की पहली पारी 266 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 27 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया।

दोनों टीमों के बीच हुआ मैच ड्रॉ

विनायक सामंत के 13 रन के निजी स्कोर पर आउट हो जाने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मोर्चा संभाला और दोहरी शतकीय पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड को 521 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया। हालांकि, इस दौरान उन्हें कप्तान वसीम जफर और साहिल कुकरेजा का भी साथ मिला। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 122 रन और 107 रन बनाए।

जबकि अजिंक्य रहाणे 382 गेंदों का सामना करते हुए 265 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 23 चौके और दो छक्के निकले। इसके बाद अपनी दूसरी पारी का आगाज करते हुए हैदराबाद की टीम ने चौथे दिन की समाप्ति तक छह विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए। इसके चलते मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमों के बीच भिड़ंत ड्रॉ हो गई।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 961 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी जल्द बन सकता है टीम इंडिया का हेडकोच, जीत चुका है 8 बड़ी ट्रॉफी, करेगा गौतम गंभीर की छुट्टी!

यह भी पढ़ें: बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! रोहित शर्मा रामबाण की तरह करेंगे इस्तेमाल

Tagged:

ajinkya rahane wasim jaffer Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर