सिर्फ 961 रन बनाने वाला ये खिलाड़ी जल्द बन सकता है टीम इंडिया का हेडकोच, जीत चुका है 8 बड़ी ट्रॉफी, करेगा गौतम गंभीर की छुट्टी!

Published - 10 Feb 2025, 07:31 AM

Gautam Gambhir - Hemang Badani - Team India
Gautam Gambhir - Hemang Badani - Team India Photograph: (Gautam Gambhir - Hemang Badani - Team India)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेडकोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर तलवार लटक रही है। खबर ये है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो उनकी नौकरी भी जा सकती है। बीसीसीआई की ओर से अंग्रेजी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले नया बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया जा चुका है जिससे ये साफ है कि बीसीसीआई गौतम से एक हद तक खुश नहीं है और उनकी नौकरी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है। इस बीच एक और नाम सामने आया है जो भविष्य में भारत का हेडकोच बन सकता है।

गौतम गंभीर पर लटकी तलवार

पहले ODI में जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच Gautam Gambhir का गुस्सा, दूसरे वनडे से होंगे बाहर
पहले ODI में जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच Gautam Gambhir का गुस्सा, दूसरे वनडे से होंगे बाहर Photograph: (Google Images)

कहते हैं जो शख्स अच्छा खिलाड़ी हो जरूरी नहीं कि वो अच्छा कोच भी साबित होगा। इसका उदाहरण हमें भूतकाल से मिलता है। क्योंकि कोचिंग एक अलग ही आयाम है। गौतम गंभीर को इस सोच के साथ टीम इंडिया का कोच बनाया गया था कि वो बेहतरी की ओर लेकर जाएंगे। लेकिन ऐसा अबतक लंबे फॉर्मेट में देखा नहीं गया है खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का डब्बा गोल है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद खबर आने लगी कि अब गंभीर (Gautam Gambhir) को बाहर किया जा सकता है। साथ ही सवाल खड़ा हुआ कि वो नहीं तो कौन?

यह भी पढ़ें - पाकिस्तान को कम आंकना टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी, इन 3 बड़ी वजहों से चैंपियंस ट्रॉफी में खानी पड़ सकती है मात

ये खिलाड़ी बन सकता है हेडकोच

भारतीय टीम का अगला कोच बनने की रेस में सबसे आगे पूर्व खिलाड़ी हेमंग बदानी (Hemang Badani) का नाम है। घरेलू क्रिकेट की बारीकियों के साथ ही उन्हें लीग क्रिकेट में कोचिंग करने का अच्छा खासा अनुभव है। हाल ही में उन्होंने बतौर बल्लेबाजी कोच मुंबई फ्रेंचाईजी की टीम को दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में विजेता बनाया है। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु प्रीमियर लीग 4 बार बतौर हेडकोच जीती है। ILT20 और LPL में क्रमश: बतौर हेडकोच और मेन्टर ट्रॉफी अपने नाम की है।

हेमंग बदानी का अनुभव

हेमंग बदानी को भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में शामिल नहीं किया जा सकता है। ये उनके आंकड़ों से जाहिर भी होता है उन्हें 40 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है जिसमें उन्होंने क्रमश: 867 और 94 रन ही बनाए हैं। लेकिन हेडकोच के रूप में उनका कोई तोड़ नहीं है। अब आगामी आईपीएल सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का हेडकोच बनाया गया है वो भी रिकी पोंटिंग की जगह।
देखना दिलचस्प होगा कि हेमंग दिल्ली को पहली ट्रॉफी जिता पाते हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, 3 करोड़ का फ्रेंचाइजी को लगा चूना, पूरे सीजन से बाहर हुआ ये होनहार खिलाड़ी

Tagged:

team india Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.