पाकिस्तान को कम आंकना टीम इंडिया को पड़ सकता है भारी, इन 3 बड़ी वजहों से चैंपियंस ट्रॉफी में खानी पड़ सकती है मात

Published - 10 Feb 2025, 07:02 AM

Team India

जब भी भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला पाकिस्तान से होता है तो दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। ये दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती है तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान को कम आंकना भारी पड़ सकता है। आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिसके चलते भारत IND vs PAK मैच में हार का मुंह देख सकता है।

इन 3 कारणों के चलते टीम इंडिया को झेलनी पड़ सकती है चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के हाथों हार

Team India odi

विराट कोहली का फ्लॉप प्रदर्शन

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद से ही उनका बल्ला खामोश है। हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए भी वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा इंग्लैंड वनडे सीरीज में जहां रोहित शर्मा ने शतक जड़ फ़ॉर्म में वापसी की संकेत दिए तो वहीं विराट कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए।

उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन ने टीम को मुश्किल में डाल दिया है। दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ वह भारत के प्रमुख खिलाड़ी होंगे। इस टीम के खिलाफ उनका बल्ला अक्सर गरजता है। लेकिन अगर विराट कोहली प्रभावशाली प्रदर्शन करने में असफल रहते हैं तो इससे टीम का आत्मविश्वास डगमगा सकता है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को मैच गंवाकर चुकाना पड़ सकता है।

मोहम्मद शमी हैं आउट ऑफ फ़ॉर्म

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से विपक्षी टीमों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, इस दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें लंबे समय के लिए टीम से दूर रहना पड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए वापसी की। लेकिन मोहम्मद शमी अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

टी20 सीरीज के दो मुकाबलों में उनके हाथ तीन सफलताएं लगी, जबकि वनडे सीरीज के दो मैच मे उन्होंने दो विकेट ली। अगर मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इस लय के साथ उतरते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टूर्नामेंट का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी।

चोट से वापसी कर रहे हैं कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। इंजरी की वजह से उन्हें चार महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। हालांकि, वापसी के बाद वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। कुलदीप यादव अभी भी अपनी लय तलाश रहे हैं। यदि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वह फ़ॉर्म में नहीं लौटते हैं तो टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की स्पिन गेंदबाजी कमजोर हो सकती है। उन्हें टूर्नामेंट के लिए टीम में प्रमुख स्पिनर के रूप में मौका दिया गया था। लेकिन उनकी खराब फ़ॉर्म ने भारत की टेंशन बड़ा दी है।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को फॉर्म में आने के लिए करना होगा ये काम, RCB के इस दिग्गज ने दिया गुरूमंत्र

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान खेलने गए रचिन रवींद्र के साथ घट गई दुर्घटना, लाइव मैच में फोड़ा सिर, लहूलुहान होकर छोड़ना पड़ा मैदान

Tagged:

IND vs PAK team india Virat Kohli Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.