रोहित शर्मा को फॉर्म में आने के लिए करना होगा ये काम, RCB के इस दिग्गज ने दिया गुरूमंत्र
Published - 09 Feb 2025, 03:22 AM | Updated - 09 Feb 2025, 03:42 AM

Rohit Sharma के खराब फॉर्म पर RCB के दिग्गज ने दी ये सलाह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/xzGhXhncfTlHcpW6GL61.png)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की खराब फॉर्म इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है और इस बात पर चर्चा होनी भी चाहिए कि उनके बल्ले से रन आखिरकार निकल क्यों नहीं रहे हैं. हेड कोच गौतम गंभीर उनकी तकनीक पर क्या काम कर रहे हैं. ऐसे तमाम सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस मामले पर आरसीबी के पूर्व हेड कोच संजय बांगर की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
“रोहित के करियर में एक ऐसा दौर आया है, जब वह रन नहीं बना पाए हैं. कभी-कभी ज्यादा अभ्यास करने से कोई फायदा नहीं होता. वह शायद थोड़ा समय अकेले बिता सकते हैं और उस समय को देख सकते हैं जब उन्होंने सफलता हासिल की थी, कुछ वीडियो देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि उनकी आदतें और दिनचर्या क्या थीं.”
Former India batting coach Sanjay Bangar shares advice for Rohit Sharma amid form slump. pic.twitter.com/Xn5yPv7ekw
— CricTracker (@Cricketracker) February 8, 2025
संजय बांगर ने कहा रोहित शर्मा को नहीं होना है निराश
जब किसी स्टार खिलाड़ी की फॉर्म चली जाती है तो उसकी आलोचना करने वालो की एक फौज तैयार हो जाती है. इस समय भारतीय कपतान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस समय आलोचनाओं का जमकर सामना कर रहे हैं. रोहित की बैटिंग के आंकड़े काफी निराशजनक है, बता दे कि पिछली 16 पारियों में 10.37 की औसत से सिर्फ 166 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ भी हिटमैन का बल्ला नहीं चला और पहले वनडे में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. ऐसे में संजय बांगर ने उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा,
“अगर आपको अपनी लय वापस पाना है, तो यह सब बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको खुद को याद दिलाना होगा कि आपके लिए क्या कारगर है, और अपनी सोच में बहुत हताश नहीं होना चाहिए.
Tagged:
Sanjay Bangar RCB Rohit Sharma