बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! रोहित शर्मा रामबाण की तरह करेंगे इस्तेमाल
Published - 10 Feb 2025, 06:25 AM | Updated - 10 Feb 2025, 07:44 AM

Table of Contents
23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ने के लिए टीम इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत अपने घर पर इंग्लैंड से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रहा है। जिसके पहले 2 मैच में जीत भी हासिल हो चुकी है। यानि कि अगली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन अभी भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ रामबाण की तरह इस्तेमाल करने वाले हैं।
इस खिलाड़ी को रामबाण की तरह इस्तेमाल करेंगे रोहित शर्मा
हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल और वरुण चक्रवर्ती वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं। टीम इंडिया पूरी तरह से अपनी बेंच स्ट्रेंथ को अपना रही है। जिसके चलते कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है। जिसमें सबसे बड़ा चर्चित नाम अर्शदीप सिंह का है। सभी का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर मौजूदगी में उनका खेलना सबसे जरूरी है लेकिन इस सीरीज में अबतक उन्हें मौका नहीं दिया गया है। संभावना है कि शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी को सीधा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतारा जाएगा।
हर्षित राणा आखिर अर्शदीप सिंह से आगे क्यों
एक सवाल और इस समय क्रिकेट के गलियारों में कौंध रहा है वो ये है कि आखिरकार हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से आगे मौका क्यों दिया जा रहा है। खबरों की माने तो गौतम गंभीर और अन्य प्रबंधन के सदस्य चाहते हैं कि युवा हर्षित चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे क्रिकेट का अनुभव ले लें। क्योंकि अगर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते हैं तो हर्षित को उनका सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
अर्शदीप सिंह बनेंगे पाकिस्तान का सिरदर्द
अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का विकेट लेकर सचेत कर दिया था कि पड़ोसियों की मुश्किल बढ़ाने एक और भारतीय आ चुका है। पाक टीम के खिलाफ टी20 मुकाबलों में उन्होंने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह को 8 वनडे मैचों का अनुभव है जीमें वो 12 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं।
यह भी पढ़ें - चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर वरूण चक्रवर्ती की हुई एंट्री, तो इन 2 खिलाड़ियों को देना पड़ेगा अपनी जगह का बलिदान
Tagged:
IND vs PAK Champions trophy 2025 Rohit Sharma