चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर वरूण चक्रवर्ती की हुई एंट्री, तो इन 2 खिलाड़ियों को देना पड़ेगा अपनी जगह का बलिदान
Published - 10 Feb 2025, 06:15 AM | Updated - 10 Feb 2025, 06:24 AM

Table of Contents
Varun Chakaravarthy: इंग्लैंड के खिलाफ कटक में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टी20 प्रारूप में अपनी गेंदबाजी से भौकाल मचाने वाले वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को वनडे में डेब्यू का मौका मिला. वनडे डेब्यू मैच में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी के सामने फिरंगियों को खूब परेशान किया. उनके इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे हैं वरूण को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा होता तो वह इन 2 खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं.
Varun Chakaravarthy इन 2 खिलाड़ियों के लिए बने बड़ा खतरा!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/lCH2bejISD2EPRE2k42G.jpg)
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का वापसी के बाद प्रदर्शन कमाल का रहा है. वह लगातार विकेट चटका रहे हैं. वरूण अभी तक बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और अब इंग्लैंड के खिलाफ विकेटटेकिंग साबित हुए हैं. खेल एक्सपर्ट का मानना है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. उनके शामिल किए जाने के बाद 2 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में मूक दर्शक बनकर रह सकते हैं. दरअसल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के दल का हिस्सा है.
सुंदर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, या यूं कहें कि अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें एक भी वनडे में खुद को साबित करने का मौका भी नहीं मिला है. वहीं कुलदीप यादव इंजरी के बाद लय में नजर नहीं आए हैं. जिसकी वजह से उन्हें कटक वनडे में शामिल नहीं किया गया और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को डेब्यू का मौका मिला. उन्होंने 10 ओवर्स में 54 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मुख्य स्पिनर के तौर पर 15 सदस्यीय टीम में जोड़ा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो वाशिंगटन या कुलदीप में से किसी एक को मुख्य स्क्वॉड से बाहर होना पड़ेगा.
वरुण चक्रवर्ती ने वापसी के बाद 13 मैचों में झटके 31 विकेट
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया किया. उन्हें साल 2021 के बाद वापसी का मौका मिला. उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग करते हुए हर क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया है. पिछले साल टी20 में 7 मैच खेले. जिसमें 17 विकेट लिए. वहीं इस साल 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 13 मैचों में 31 बल्लेबाजों का शिकार कर चुके हैं.
गौतम गंभीर चैंपियंस ट्रॉफी में करा सकते हैं सरप्राइज एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. लेकिन, ICC ने टीम में बदलाव के लिए 13 फरवरी डेडलाइन रखी है. उससे पहले भारत के स्क्वाड में रन कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जसप्रीत बुमराह चोटिल हो उनकी जगह हर्षित को टीम में जोड़ा जा सकता है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) पर सभी की नजर बनी हुई है. सुत्रों की माने को उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए स्क्वाड में चांस मिल सकता है.
Tagged:
Champions trophy 2025 Varun Chakaravarthy Washington Sundar kuldeep yadav