मुंबई की अकेले इस हरियाणा के बल्लेबाज ने कर दी रणजी में कुटाई, तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोका 136 रन का शतक
Published - 10 Feb 2025, 07:36 AM

Ranji Trophy: इस खिलाड़ी ने बचाई हरियाणा की लाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/rcyT85QPxd7R9O5dfLay.jpg)
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने पहली पारी में पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए. हरियाणा गेंदबाजों शानदार बॉलिंग कर मुंबई के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को 300 रनों के आसपास ही रोक दिया. लेकिन, मुंबई के गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. अपनी घातक बॉलिंग के सामने हरियाणा के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
मध्य क्रम पूरी तरह से विफल साबित हुआ. वहीं लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज 20 रनों का आंकाड़ा पार नहीं कर सके. लेकिन, कप्तान अंकित कुमार पिच पर अड़े रहे. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की लाज बचाई. नहीं हरियाणा की टीम 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.
कप्तान अंकित कुमार ने दबाब में खेली 136 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/PTfWAnOWfPyUe2UYQw4N.png)
दूसरी पारी में मुंबई ने 92 रनों की बनाई बढ़त
Tagged:
mumbai cricket team Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25