रोहित शर्मा के लिए इस ओपनर को देनी होगी कुर्बानी, अगले 1 से 2 साल तक नहीं खेल पाएगा एक भी वनडे मैच!
Published - 10 Feb 2025, 06:29 AM

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. इस महाटूर्नामेंट के लिए 20 दिनों से भी कम का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले विश्व भर के फैंस की टीम इंडिया पर नजर है. क्योंकि, भारत को इस टूर्नामेंट के लिए सबसे फेवरेट माना जा रहा है तो साल 2013 के बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमा सकती है. लेकिन, भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. इस पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
मगर, वनडे सीरीज में संकेत मिल चुके हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों के ओपनिंग के आंकड़े भी काफी शानदार है. ऐसे में एक युवा खिलाड़ी को निराश हाथ लग सकती है.वह होनहार खिलाड़ी साल 2027 के वनडे विश्व कप तक रोहित के साथ ओपनिंग नहीं कर पाएगा. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
Rohit Sharma इस खिलाड़ी के साथ करेंगे ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/uHTI7T38rkGYvWrDtkQg.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. यह सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के ट्रॉयल के रूप में खेली जा रही है. भारतीय खिलाड़ी लय में लौटने के लिए इस वनडे सीरीज में अपने हाथ आजमा रहे हैं. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फॉर्म में लौट चुके हैं.
उनके बल्ले से 119 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी देखने को मिली. इसी के साथ उन क्रिकेट प्रेमियों को अपने इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? खेल एक्सपर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Shubman Gill) पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप हुई.
बतौर ओपनर गिल-रोहित के साथ है आंकड़े
इस युवा ओपनर को भुगतना पड़ सकता है बड़ा हर्जाना
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी स्क्वाड में शामिल गया है. लेकिन, उनका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. क्योंकि, गिल को उपकप्तान के रूप में चुना गया है. उन्हें ड्रॉप नहीं किया जा सकता है. ऐसे में गिल का कप्तान के साथ ओपन करना कंफर्म सा लग रहा है.
जिसकी वजह से जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. बता दें कि उनके साथ ऐसा तब हो सकता. जब ये दोनों खिलाड़ी एक साथ स्क्वाड में चुना जाते हैं. बता दें कि यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के बाद ही रास्त बन पाएंगे जब रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर देंगे.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
Champions trophy 2025 shubman gill Rohit Sharma team india Yashasvi jaisawal