बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले तेज गेंदबाज ने विदेश में बढ़ाई मुश्किल, ICC ने सजा सुनाकर टीम को दिया झटका

22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भारतीय खिलाड़ी इसके लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आए हैं।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border Gavaskar Trophy (1)

22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में भारतीय खिलाड़ी इसके लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आए हैं। पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने युवा तेज गेंदबाज को कड़ी सजा सुनाई है। 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले आईसीसी ने इस खिलाड़ी की लगाई क्लास 

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आगाज से पहले भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच चार मैच की टी20 सीरीज खेली गई। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया मेजबान टीम को 3-1 से रौंदने में कामयाब हुई।

इस बीच एक युवा तेज गेंदबाज ने अंपायर के साथ बदसलूकी कर अपनी मुश्किलें बढ़ा ली। दरअसल, सीरीज का चौथा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोइट्जे अंपायर के साथ बहसबाजी करते नजर आए। वहीं, अब आईसीसी ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। 

इस खिलाड़ी पर गिरी गाज 

हुआ ये कि चौथे मैच में भारतीय टीम की पारी के 15वें ओवर के दौरान अंपायर ने जेराल्ड कोइट्जे की गेंद को ‘वाइड’ करार दे दिया था, जिससे वह सहमत नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने अंपायर के खिलाफ अनुचित टिप्पणी की। ऐसे में आईसीसी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, अब जेराल्ड कोइट्जे भी अपनी गलती स्वीकार कर चुके हैं।

“भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान गेराल्ड कोएट्जी को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मचारियों से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने से जुड़ा है।”

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना 

गौरतलब है कि भारतीय टीम पिछले कई दिनों से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास कर रही है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ी पांच मैच की टेस्ट सीरीज 5-0 से अपने नाम करना चाहेगी। अगर वो श्रृंखला (Border Gavaskar Trophy 2024-25) गंवा देती है तो उसका फाइनल से पत्ता कट सकता है। 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में खेलने पहुंचे वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजों का बनाया भूत, ओपनिंग करते हुए ठोके 159 रन, चौको-छक्को की गिनती नहीं

यह भी पढ़ें: दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम

Border Gavaskar Trophy 2024-25 border gavaskar trohpy ind vs aus Gerald Coetzee