दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम

Deepak Chahar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक पिछले एक साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। जिसके चलते उन्होंने इंटरनेश्ल क्रिकेट से संन्यास...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
deepak chahar

Deepak Chahar: अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में अपनी स्विंग से दिग्गज बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करने का मन बना लिया है। 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने के बाद से ही वह भारतीय टीम से ड्रॉप हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में भी उनके नाम की ज्यादा चर्चा नहीं है। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था। जिसके बाद से ही दीपक चाहर के लिए मुश्किलें और बढ़ गई थी।

यह भी पढ़ेंः टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक के लिए BCCI ने भारत के कप्तान और उपकप्तान का किया ऐलान, गंभीर के कहने पर इन 2 दिग्गजों को मिली जिम्मेदारी

चोट के कारण बर्बाद हुआ Deepak Chahar का करियर

chahar

दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जुलाई 2018 में अपना पहवा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। उसी साल उनका वनडे डेब्यू भी हुआ। अपने शुरुआती मुकाबलों में ही चाहर ने इंटरनेशनल स्तर पर अपनी स्विंग से सभी को प्रभावित कर दिया था। लेकिन इसके कुछ ही समय चोट ने इस गेंदबाज को परेशान करना शुरु कर दिया। साल 2021 में पीठ में चोट लगने के दौरान उन्हें टीम से बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद अगला पूरा आईपीएल (IPL 2023) सीजन चाहर को छोड़ना पड़ा। इतना नहीं 2024 वाले सीजन में भी वो सभी मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे।

2022 में वह दो बड़ी इंजरी से जूझ रहे थे। इससे उनकी गेंदबाजी पर भी असर पड़ा। चोट के बाद चाहर का कमबैक हुआ तो उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी। हालांकि गेंदबाजी में उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है, लेकिन इंजरी की वजह से 2-2 साल क्रिकेट मैदान से गायब रहते हैं। ऐसे में अब उनके संन्यास लेने की संभावनाएं तेज हो गई हैं।

घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित रह गया है Deepak Chahar का करियर

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में लगे दीपक चाहर (Deepak Chahar) का करियर घरेलू क्रिकेट तक ही सिमट गया है। क्योंकि चाहर डोमेस्टिक क्रिकेट में तो नजर आ रहे हैं लेकिन चयनकर्ताओं ने उनपर भरोसा जताना छोड़ दिया है। चाहर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं। 2 मैचों की चार पारियों में वह 4 विकेट भी चटका चुके हैं। जबकि उत्तराखंड के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 35 रनों की पारी भी खेली थी।

क्या संन्यास का फैसला लेंगे Deepak Chahar?

दीपक चाहर (Deepak Chahar) की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। उनके साथ चोट की समस्या अभी भी बनी हुई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या दीपक चाहर संन्यास की घोषणा करेंगे। हालांकि उनके पास घरेलू क्रिकेट से भारतीय टीम में वापसी के काफी मौके हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें आने वाले समय में फिटनेस की समस्या पर ध्यान देना होगा। अगर वो घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों के साथ आईपीएल में भी खेलने के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं चो उनकी चोट शायद इसका साथ ना दे।

ऐसे में उन्हें अपने क्रिकेट करियर को कुछ ही जगह तक सीमित करने का फैसला करना होगा। ऐसे में जिस तरह से वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से नजरअंदाज हो रहे हैं उसे देखते हुए रिटायरमेंट का फैसला कर घरेलू टूर्नामेंट पर फोकस कर सकते हैं। दीपक चाहर के करियर की बात करें तो उन्होंने 13 वनडे और 25 टी20 मैचों में 16 और 31 विकेट चटकाए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास करियर में उनके नाम 52 मुकाबलों में 1061 रनों के साथ 149 विकेटदर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः भुवनेश्वर कुमार कप्तान, रिंकू-पीयूष चावला-यश दयाल को मिली एंट्री, बोर्ड ने रातों-रात किया 19 सदस्यीय नई टीम का ऐलान

team india deepak chahar