ऑस्ट्रेलिया में खेलने पहुंचे वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजों का बनाया भूत, ओपनिंग करते हुए ठोके 159 रन, चौको-छक्को की गिनती नहीं

Washington Sundar: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली हैं। इसी बीच उन्होंने 159 की तूफानी पारी खेल चौंका दिया है...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
sundar

Washington Sundar: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खूंखार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कम समय में ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए वाइट बॉल क्रिकेट से लेकर लाल गेंद की क्रिकेट में बल्ले और गेंद, दोनों से ही धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया गए सुंदर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 159 रन की पारी खेलते हुए धमाका कर दिया है।

यह भी पढ़ेंः दीपक चाहर ने भरी जवानी में किया संन्यास का फैसला, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ करेंगे ये काम

रणजी ट्रॉफी में Washington Sundar ने बिखेरा था जलवा

sundar

बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) एक अलग ही शैली के बल्लेबाज माने जाते हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपनी टीम तमिलनाडु के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है। ऐसी ही एक पारी उन्होंने साल 2017 में त्रिपुरा के खिलाफ खेली थी। इस मैच में पारी की शुरुआत करते हुए सुंदर ने 231 गेंदों का सामना करते हुए 159 रन बनाए थे। इस पारी में 14 चौक्के और 1 छक्का शामिल था।

जाने कैसा था मैच का हाल?

तमिलनाडु और त्रिपुरा के बीच खेले गए उस मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिपुरा की टीम 258 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में तमिलनाडु ने पहली पारी में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की दमदार पारी की बदौलत 357 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। तीसरी पारी में त्रिपुरा ने 91 रन बनाए जिसके चलते ये मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Washington Sundar के आंकड़ों पर एक नजर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 33 मुकाबलों में 1487 रनों के साथ 81 विकेट चटकाए हैं। जिसमें दो शतकीय पारी भी शामिल हैं। वहीं अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उनके नाम 6 टेस्ट, 22 वनडे और 52 मैचों में 22, 23 और 47 विकेट दर्ज हैं। फिलहाल बात करें उनके हालिया करियर की तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,4,4,4,4.....सूर्यकुमार यादव ने रणजी में भी मचाया कोहराम, विकराल रूप दिखाते हुए ठोक डाला दोहरा शतक

Washington Sundar ind vs aus Ranji trophy border gavaskar trohpy