बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आगाज में चार दिन बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस बीच अब बॉलिंग कोच को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। बोर्ड ने महज एक लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले हुआ बॉलिंग कोच का ऐलान
22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उस्तहित है। इस सीरीज का नतीजा तय करेगा कि भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 खेलेगी या नहीं। हालांकि, इससे पहले फैंस के लिए बड़ी खबर सामनी आई है।
दरअसल, IND vs AUS टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने बॉलिंग कोच में बड़ा बदलाव किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को दी है, जिसने सिर्फ एक ही लिस्ट ए क्रिकेट मैच खेला है।
Omkar Salvi - RCB's new bowling coach. pic.twitter.com/99oRxJh7sZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2024
Omkar Salvi - RCB's new bowling coach. pic.twitter.com/99oRxJh7sZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 18, 2024
एक लिस्ट ए मैच खेलने वाले खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस कड़ी में पहला कदम उठाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज ओमकार साल्वी (Omkar Salvi) को टीम का बॉलिंग कोच बनाया है। एक लिस्ट ए मैच में उनके नाम एक विकेट दर्ज हैं, जबकि बल्ले से वह कोई भी रन नहीं बना पाई।
46 वर्षीय इस अनुभवी खिलाड़ी का क्रिकेट करियर भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन कोच के रूप में वे शानदार रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में वह मुंबई के हेड कोच की भूमिका निभाते हैं। उनके नेतृत्व में टीम ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 और ईरानी कप 2024 अपने नाम किया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले आई इस खबर ने आरसीबी फैंस का धत्यान अपनी ओर खींच लिया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स का रह चुके हैं हिस्सा
गौरतलब है कि ओमकार साल्वी इससे पहले आईपीएल में कोच की भूमिका निभा चुके हैं। एक समय पर वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच थे। हालांकि, उनके नेतृत्व में टीम ट्रॉफी जीतने में असफल रही थी। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एडम ग्रिफिथ की जगह ओमकार साल्वी को बॉलिंग कोच नियुक्त कर बड़ा दांव खेला है। वह टीम को चैंपियंस बनाकर आरसीबी के ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने की कोशिश करेंगे।