नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) की अगुआई वाली बांग्लादेशी टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 6 अक्टूबर को ग्वालियर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें सूर्यकुमार यादव की सेना ने अपना जलवा बिखेरकर सात विकेट से मैच अपने नाम किया। मैच गंवा देने के बाद कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बौखलाए हुए नजर आए और उन्होंने दूसरे टी20 से पहले भारतीय टीम को चेतावनी दी।
नजमुल शांतो ने दी Team India को चेतावनी!
ग्वालियर टी20 मुकाबला गंवा देने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने पोस्ट मैच प्रेज़न्टेशन में कहा कि बांग्लादेश टीम दूसरे टी20 मुकाबले के लिए अपनी नई योजनाएं तैयार करेगे। उन्होंने यह भी बताया कि टीम पहले मैच में की गई गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) ने दावा किया,
मुझे लगता है कि हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी20 में पहले छह ओवर महत्वपूर्ण होते हैं, जिसमें हम अच्छा प्रदर्शन करने से चूक गए। हमारी योजना सकारात्मक क्रिकेट खेलने की थी। हमें कुछ ओवरों को अपनी मैनेज करने की जरूरत थी। ऐसा लगता है कि हमारे पास ज़्यादा प्लान नहीं थे। हमें अगले मैच में उचित योजना बनाने की ज़रूरत है।
बल्लेबाजों को लगाई फटकार
नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने अपने बल्लेबाजों को फटकार लगाते हुए कहा कि हम और रन बना सकते थे। उन्होंने कहा,
हमें स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देने की ज़रूरत है। टी20 सिर्फ़ हिटिंग के बारे में नहीं है। हमने स्ट्राइक नहीं बदली, बाउंड्री के लिए देखते रहे। इसकी वजह से हमारा स्कोर 15 ओवर तक 95 रन ही था। अगर हम विकेट बचाए रखते हैं, तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं। हमने ज़्यादा रन नहीं बनाए। रिशाद ने अच्छी गेंदबाज़ी की और फ़िज़ भी अच्छा था। मुझे लगता है कि हम बल्लेबाजी में और रन बना सकते थे।
बांग्लादेश का बल्लेबाजी क्रम हुआ बुरी तरह फ्लॉप
बांग्लादेशी टीम का बल्लेबाजी क्रम भारतीय गेंदबाजों के सामने बुरी तरह फ्लॉप रहा। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी मेहमान टीम के लिए बुरा सपना साबित हुई। इन दोनों खिलाड़ियों ने मैच की शुरुआत से ही बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा और भारत को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। सूर्यकुमार यादव की टीम ने सात विकेट के साथ मैच अपने नाम किया।
बता दें कि IND vs BAN दूसरा टी20 मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। 9 अक्टूबर को अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। इस मैच में नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) किस नई तैयारी के साथ उतरते हैं ये देखना भी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK के बीच होगा WTC फाइनल? जानिए क्या कहता है समीकरण। जो कहना है कहो अंपायर को संभाल लूंगा..', वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के लिए Rohit Sharma ने पार की थी सारी हदें