'जो कहना है कहो अंपायर को संभाल लूंगा..', वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के लिए Rohit Sharma ने पार की थी सारी हदें, खुद किया खुलासा
Published - 06 Oct 2024, 08:17 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारत ने 29 जून को टी20 विश्व कप जीतकर 13 साल की सूखे खत्म किया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 11 साल का आईसीसी सूखा भी खत्म किया। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया। सभी प्रशंसकों के साथ ही खिलाड़ी भी खिताबी जीत के लिए बेताब थे। इसका पता भारतीय कप्तान के हालिया बयान के बारे में जानने के बाद भी स्पष्ट होता है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि मैच में फाइन लगने तक का उन्हें डर नहीं था। फाइनल जीतने के लिए उन्होंने क्या-क्या पंगे लिए विरोधी टीम से इसका भी हिटमैन ने खुलासा किया है।
फाइन लगने का डर नहीं था- Rohit Sharma
दरअसल, टीम इंडिया की विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ियों ने नेटफ्लिक्स पर शुरू हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया। यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप के दौरान हुए कई पलों को शेयर किया। इस दौरान उन्होंने मैच में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को स्लेजिंग करने के बारे में बताया, जो इस समय सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
"उनके बैट्समैन को एक दो चीजें बोली"- हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा- "हम सभी लड़के एक साथ आए और उनके बल्लेबाज से कुछ बातें कहीं, मैं उन्हें अभी यहां साझा नहीं कर सकता... लेकिन यह जरूरी था क्योंकि हमें किसी भी कीमत पर वह मैच जीतना था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस मैच को जीतने के लिए हमें एक या दो बार जुर्माना देना पड़ता है। यही हमारे दिमाग में था। मैंने लड़कों से भी कहा कि जो कहना है कहो... हम बाद में अंपायर और रेफरी को संभाल लेंगे।"
हेनरिक क्लासेन ने बढ़ा दी थी टीम इंडिया की टेंशन
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टीम इंडिया के सामने उस समय बड़ी समस्या खड़ी हो गई थी, जब अफ्रीकी टीम को 30 गेंदों में 30 रन चाहिए थे। उस समय हेनरिक क्लासेन काफी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। उसके बाद भी अफ्रीकी टीम के पास कई विकेट थे। फिर हार्दिक पांड्या ने 16वें ओवर में क्लासेन को आउट कर दिया। उसके बाद अफ्रीकी टीम के विकेट के पतझड़ ने भारत को फायदा पहुंचाया। नतीजतन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने मैच 7 रन से जीत लिया।
ये भी पढ़ें:"बस हो गया यार", फैंस ने बोला आपको मिस कर रहे हैं, Rohit Sharma का जवाब हो गया वायरल, देखें VIDEO
Tagged:
T20 World Cup 2024 IND VS SA india vs south africa Rohit Sharma