IND vs PAK के बीच होगा WTC फाइनल? जानिए क्या कहता है समीकरण

Published - 06 Oct 2024, 09:11 AM

WTC final 2024-25 ,  IND vs PAK, India vs  Pakistan

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबला होता है, तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है। अब तक दोनों टीमें लंबे समय से वनडे और टी20 में भिड़ती नजर आई हैं। वनडे में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया है, जबकि टी20 में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में दोनों लंबे समय से आमने-सामने नहीं आए हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का समीकरण।

IND vs PAK के बीच WTC फाइनल होने के समीकरण

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। आखिरी (टेस्ट) मैच 2006 या 2008 (2007) में खेला गया था। उसके बाद दोनों के बीच कोई भिड़ंत नहीं हुई, इसलिए टेस्ट सीरीज में इनकी भिड़ंत देखना नामुमकिन है।

दोनों टीमें सिर्फ एशिया कप और ICC इवेंट में ही भिड़ती हैं। यानी अगर फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच में भिड़ंत देखना चाहते हैं तो उन्हें इनकी भिड़ंत टेस्ट वर्ल्ड कप WTC में ही देखने को मिलेगी। अब बात करते हैं दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन की।

टेस्ट मैचों में पाकिस्तान का बुरा हाल

मालूम हो कि बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार WTC के फाइनल में पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है। भारत इस समय टॉप पर है। पूरी संभावना है कि भारत तीसरी बार फाइनल खेलेगा। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जो फाइनल में एक बार भारत से भिड़ सकता है। पूरी उम्मीद है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फाइनल खेल सकते हैं। अगर पाकिस्तान (IND vs PAK) की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में इस टीम का हाल काफी बुरा है।

अभी करना होगा लंबा इंतजार

पाकिस्तान की टीम हाल ही में अपने घर में बांग्लादेश से 2-0 से हारी है। पाकिस्तान WTC पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। अगर पाकिस्तान अपना आगामी मैच जीत भी जाता है तो भी वह फाइनल में नहीं पहुंच सकता। उनके डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना असंभव है, इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रशंसकों को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टेस्ट मैच देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: 'भारत से पाकिस्तान फिक्सिंग कर हारता है..', IND vs PAK मैच पर ये क्या बोल गया ये पाक दिग्गज, बयान से सनसनी

Tagged:

IND vs PAK india vs pakistan wtc final 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.