Varun Chakraborty ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया में हमेशा के लिए पक्की कर ली जगह, अब इन 2 स्पिनर की वापसी पर लगा ब्रेक

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) की बांग्लादेश के खिलाफ 1058 दिनों के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस खिलाड़ी ने अपने कमबैक मैच से ही सनसनी मचा दी, और साथ ही इन 2 स्पिनर के कमबैक पर ग्रहण भी लगा दिया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Varun Chakraborty , Yuzvendra Chahal,  Ravi Bishnoi ,  Team India

Varun Chakraborty: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान खींचा वो थे मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती। बांग्लादेश के खिलाफ 1058 दिनों के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई है। इस खिलाड़ी ने अपने कमबैक मैच से ही सनसनी मचा दी।

वरुण ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। यह प्रदर्शन उनकी टीम इंडिया में जगह पक्की कर सकता है। लेकिन अगर भारत के लिए स्पिनर के तौर पर उनकी जगह पक्की हो जाती है। तो दो स्पिनर को काफी नुकसान होने वाला है। क्योंकि उन्हें भारत के लिए मौका मिलना मुश्किल हो जाएगा। कौन है ये 2 खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Varun Chakraborty की टीम इंडिया में जगह ने इन 2 स्पिनरों के लिए खड़ी की मुश्किलें

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल कभी टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर हुआ करते थे लेकिन वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।  उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था । उसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर हैं।  उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मौका जरूर मिला था। लेकिन उसके बाद किसी भी सीरीज में उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ है। अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) के शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी संभावनाएं और भी धूमिल होती दिख रही हैं।

फिलहाल इस समय भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रहा है और उन्हें अच्छे मौके दे रहा है। यही वजह है कि चहल के लिए भारत के दरवाजे लंबे समय से बंद नजर आ रहे हैं। भारत के लिए उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 80 मैचों में 96 विकेट लिए हैं। 

 रवि बिश्नोई

युजवेंद्र चहल ही नहीं, बल्कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakraborty) के शानदार स्पिन प्रदर्शन ने भी रवि बिश्नोई के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। आपको बता दें कि इस समय टीम इंडिया के पास व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो मुख्य स्पिनर हैं। कुलदीप यादव और बिश्नोई। कुलदीप ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए ऐसा नहीं लगता कि उन्हें टीम से बाहर किया जाएगा। उम्मीद है कि वे मुख्य स्पिनर बने रहेंगे। 

बिश्नोई की बात करें तो उनका प्रदर्शन अब तक किसी भी मौके पर बेहद शानदार रहा है। उसके ऊपर वरुण का प्रदर्शन ऐसा सामने आया है, जिसे नजरअंदाज करना मुश्किल है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट बिश्नोई के मुकाबले वरुण (Varun Chakraborty) को तरजीह दे सकता है। टीम इंडिया के लिए बिश्नोई के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17.90 की शानदार औसत और 14.6 की स्ट्राइक रेट से 48 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें: PM Modi पर आपत्तिजनक MEME शेयर करने वाले खिलाड़ी पर गिरी गाज, अचानक कर दिया गया टीम से बाहर

team india Yuzvendra Chahal ravi bishnoi IND vs BAN Varun Chakraborty