टीम इंडिया के बाद SRH से भी बाहर होंगे मोहम्मद शमी, IPL 2025 का एक मैच खेलना भी हुआ मुश्किल

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस के कारण लाइमलाइट में हैं। अनफिट होने के कारण वह पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। अब उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से भी पत्ता कट गया है। वहीं, अब उनके आईपीएल 2025 से बाहर...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami (6)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस के कारण लाइमलाइट में हैं। अनफिट होने के कारण वह पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। अब उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से भी पत्ता कट गया है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईपीएल 2025 में भी झटका लगता दिख रहा है। उन्हें इंडियन टी-20 लीग के आगामी सत्र से बाहर रहना पड़ सकता है।

IPL 2025 में मोहम्मद शमी को लगेगा तगड़ा झटका!

Mohammed Shami

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने तैयारी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 मार्च को इसका आगाज होगा। इससे पहले सभी टीमें अपनी योजनाएं बना रही है। इस बीच भारतीय धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उनकी फिटनेस पर आई हालिया रिपोर्ट के बाद उनका आईपीएल 2025 का हिस्सा बनना मुश्किल लग रहा है। 34 वर्षीय यह खिलाड़ी पिछले एक साल से टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहा है। लेकिन अब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। 

विजय हज़ारे ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता 

दरअसल, सोमवार को बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट दिया था, जिसमें बताया है कि उनके घुटने की सूजन अभी तक ठीक नहीं हुई है। गेंदबाजी में कार्यभार बढ़ने के कारण उनकी सूजन भी बढ़ गई है। इसलिए अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसके कारण उनके विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। ऐसे में कयास लगए जा रहे हैं कि अगर मोहम्मद शमी मार्च तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें आईपीएल 2025 के कुछ मैच या पूरा सीजन गंवाना पड़ सकता है। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। 

IPL 2024 का नहीं बन सके थे हिस्सा 

इंजरी की वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा था, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें मेगा ऑक्शन से बाहर रिलीज कर दिया। फिर नवंबर 2024 में साउदी अरब में हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने 10 करोड़ रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आईपीएल 2025 का हिस्सा बन पाते हैं या नहीं। अनुभवी तेज गेंदबाज आईपीएल के 110 मैच में 127 सफलताएं हासिल करने में सफल रहे हैं। आईपीएल 2023 के 17 मैच की 17 पारियों मे उनके हाथ 28 विकेट लगी थी। 

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चुने 2024 के वर्ल्ड बेस्ट टॉप-5 गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि इस पाकिस्तानी को लिस्ट में दी जगह

यह भी पढ़ें: IPL की बदौलत इन 2 खिलाड़ियों ने चमकाई किस्मत, अब दुनियाभर में टीम इंडिया का नाम कर रहे हैं रौशन, गंभीर को भी है गर्व

team india SRH Mohammed Shami IPL 2025