मेलबर्न टेस्ट से पहले मोहम्मद शमी की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन करेंगे टीम में वापसी

भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में एक्शन में नजर आने वाले इस खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले तीन मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं, अब उनकी इंजरी पर अपडेट मिला है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami (4)

भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम में वापसी का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में एक्शन में नजर आने वाले इस खिलाड़ी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की फिटनेस पर अपडेट दिया है। तो चलिए जानते हैं कि क्या वह खेलने के लिए फिट हैं और प्रशंसक उन्हें फिर से टीम इंडिया की जर्सी में देख सकते हैं?

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर मिला अपडेट 

Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले एक साल से टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंजर्ड होने के बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। पिछले कुछ समय से वह चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं। वहीं, अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। 23 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें बताया कि मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से ठीक नहीं है।

टीम में होगी वापसी 

बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अभी सही से ठीक नहीं हुए हैं। लेकिन वह जल्द ही वापसी करने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। भारतीय बोर्ड द्वारा जारी किए प्रेस विज्ञप्ति कहा गया कि, 

“सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई की मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ उनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और पुनर्वास पर काम कर रही है. शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह से उबर चुके हैं. शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी. इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के सभी नौ मैचों में खेला, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी की क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्रों में भी भाग लिया.”

घुटने में है समस्या

बीसीसीआई ने जानकारी दी कि लंबे समय से गेंदबाजी करने की वजह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाएं घुटने में सूजन बढ़ चुकी है। हालांकि, कुछ समय में यह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। उन्होंने बताया, 

“गेंदबाजी के कार्यभार से बढ़े हुए जोड़ भार के कारण उनके बाएं घुटने में मामूली सूजन देखी गई है. लंबे समय के बाद बढ़ी हुई गेंदबाजी के कारण सूजन अपेक्षित स्तर पर है.”

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सूजन से उभरने के लिए क्रिकेट से फिर दूरी बना सकते हैं। ऐसे में उनका विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने पर संशय बना हुआ है। जबकि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों से बाहर कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें: 6 छक्के ठोक मयंक ने दिलाई युवी की याद, घरेलू क्रिकेट में तूफानी गेंदबाजी कर हिलाई दुनिया, 135 रन का जड़ा तूफानी शतक

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इन 5 भारतीयों का खेलने का टूटेगा सपना, चाहकर भी अगरकर-गंभीर नहीं दे पाएंगे मौका

indian cricket team Ranji trophy Mohammed Shami ind vs aus