VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट खेलने को उतावला है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, गेंदबाज से बन गया है बल्लेबाज

Published - 22 Dec 2024, 09:51 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट खेलने के लिए ये भारतीय खिलाड़ी कुछ भी करने को है तैयार, गेंदबाज स...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी 2 टेस्ट खेलने के लिए ये भारतीय खिलाड़ी कुछ भी करने को है तैयार, गेंदबाज से बना बल्लेबाज, प्रैक्टिस VIDEO वायरल Photograph: (Twitter)

मेलबर्न पहुंचकर टीम इंडिया (Team India) ने तैयारियां शुरू कर दी है. चौथा टेस्ट शुरु होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है. मगर भारतीय खिलाड़ी अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें विराट कोहली-रोहित अभ्यास सत्र में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर एक ऐसे खिलाड़ी का वीडियो सामने आया है जो लंबे समय से बाहर चल रहा है. लेकिन, आखिरी 2 टेस्ट में शामिल होने के लिए जमकर मेहनत कर रहा है. अगर, उस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया उड़ान भरने का मौका मिला तो वह उस पर बॉलिंग ही नहीं बैटिंग में भी 100 फीसद खरा उतरने को तैयार है. इसका अंदाजा उनकी प्रैक्टिस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...?

Team India के इस खिलाड़ी ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए कसी कमर

Team India के इस खिलाड़ी ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए कसी कमर
Team India के इस खिलाड़ी ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए कसी कमर Photograph: (Google Images)

टीम इंडिया (Team India) को डब्लूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 टेस्ट हर हाल में जीतने होंगे, तभी कहीं जाकर फाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है, हारने पर बोरिया-बिस्तर पैक हो सकता है. यह बात भारतीय खिलाड़ी भी अच्छी तरह से जानती है. इसलिए वह आखिरी 2 टेस्ट मैचों की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है.

खिलाड़ी मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच एक खिलाड़ी के वीडियो ने सारा ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. वह खिलाड़ी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है जिन्होंने बॉलिंग छोड़ बैटिंग सेशन में हिस्सा लिया. अगर, उन्हें बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग भी करनी पड़े तो वह उसमें अपने योगदान दे सके.

मोहम्मद शमी ने बॉलिंग छोड़ बैटिंग में आजमाए हाथ

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की घरेलू क्रिकेट में वापसी हो चुकी है. उन्होंने घुटने की सर्जरी के बाद बाद रणजी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया. इस दौरान शमी बॉलिंग करते हुए पुराने अवतार में नजर आए. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. टीम इंडिया में वापसी करने के लिए वो कुछ भी करने को तैयार हैं. इसका अंदाजा उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगा सकते हैं.

बस फैंस को अब उनकी इंटरनेशनल में वापसी का इंतजार है. माना जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैचों में उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. उससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें उन्हें बॉलिंग नहीं बैटिंग सेशन में हिस्सा लेते हुए देखा गया. शमी ने शानदार शॉट्स भी लगाए. उनका यह वीडियो काफी पसंद किया गया.

यहां देखे वीडियो

यह भी पढ़े: अगर एक भी और टेस्ट जीती Team India, तो माना जाएगा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का विजेता, जानें बड़ा कारण

Tagged:

team india border gavaskar trohpy Mohammed Shami ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.