महेंद्र सिंह धोनी अब बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, संजय दत्त के साथ करेंगे ये फिल्म
Published - 26 Sep 2019, 01:31 PM

Table of Contents
पूर्व भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेला था. उसके बाद वो लगातार क्रिकेट से दूर रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास ना लेने के कारण फैन्स को अब भी उम्मीद है की वो जल्द ही वापसी करेंगे. लेकिन महेंद्र सिंह धोनी के सभी फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. अब वो इस फिल्म में नजर आ सकते हैं.
डॉगहाउस नाम की फिल्म में नजर आ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट से दूर रह रहे धोनी अब बॉलीवुड की तरफ अपने कदम बढ़ा सकते है. महेंद्र सिंह धोनी के बारें में पहले ख़बरें आई की थी वो प्रोड्यूसर के रूप में बॉलीवुड से जुड़ सकते हैं. लेकिन अब ख़बरें आ रही है की वो एक्टिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
जी हाँ रिपोर्ट्स के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी संजय दत्त के साथ डॉगहाउस नाम की फिल्म में नजर आ सकते हैं. धोनी का किरदार मात्र फिल्म में कैमियो के रूप में प्रयोग किया जायेगा. इस फिल्म में संजय दत्त के एक अंडरवर्ल्ड के डॉन का किरदार निभा सकते हैं. कैमियो के लिए धोनी से अभी बात की जा रही है. जल्द ही इस खबर की पुष्टि की जा सकती है.
बड़े बजट की होगी फिल्म
संजय दत्त और धोनी के इस फिल्म में उनके अलावा सुनील शेट्टी भी नजर आ सकते हैं. इसके अलावा आर माधवन और इमरान हाशमी भी फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. इस फिल्म को वहीं, 'यमला पगला दीवाना' फेम डायरेक्टर समीर कार्णिक डायरेक्ट करेंगे.
ये फिल्म एक कॉमेडी जॉनर की होगी. फिल्म को वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने अपने हाथ में लिया हुआ है. इस फिल्म को लेकर जल्द ही मेकर्स सामने आ सकते हैं. फिल्म की कहानी तीन अंडरवर्ल्ड डॉन के आस-पास चलती है. जिसके कारण ये फिल्म और मनोरंजक हो सकती है.
क्रिकेट से दूर हैं महेंद्र सिंह धोनी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद धोनी ने पहले वेस्टइंडीज सीरीज से और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम ले लिया. अब ख़बरें आ रही है की वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे. हालाँकि उनके विकल्प के रूप में खेल रहे ऋषभ पंत ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी