ENG vs IND: रविचंद्रन अश्विन को बचे हुए मैचों में नहीं मिलेगा मौका, आकाश चोपड़ा ने दिया बयान

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बेहद अहम

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है। इसी के साथ अब सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रहा है। तो अब ऐसे में टीम में बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर Aakash Chopra का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन को अब सीरीज में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। साथ ही उन्होंने इसका कारण भी बताया है।

अश्विन को अब बचे हुए मैचों में नहीं मिलेगा मौका

Aakash Chopra

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक रविचंद्रन अश्विन में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि इंग्लैंड में उन्होंने पिछले दिनों अच्छा खेल भी दिखाया। अब Aakash Chopra का मानना है कि अश्विन को अगले 3 मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल सकेगा। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,

"अब मुकाबले जहां होने हैं, वहां टीम का दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरना मुश्किल है। लॉडर्स में टीम दो स्पिन गेंदबाजों को मौका दे सकती थी।"

भारतीय टीम में नहीं होगा बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक सीरीज के दोनों ही मैचों में बेहतरीन खेल दिखाया है। भारत के तेज गेंदबाजों ने पूरे 40 विकेट निकाले हैं। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा भी फॉर्म में लौट आए। ऐसे में अब टीम में बदलाव होते नहीं दिख रहा है। Aakash Chopra ने कहा कि

"मुझे नहीं लगता है कि तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव किया जाएगा। लॉर्ड्स में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। वहीं अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी दूसरी पारी में लड़े। इस समय टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप का कोई जवाब नहीं। जिस गेंदबाज को मौका मिल रहा है, वो अपना 100 फीसदी दे रहा है।"

रूट-एंडरसन पर निर्भर है इंग्लैंड

aakash chopra

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अच्छी स्थिति में होते हुए मैच 151 रनों से गंवा दिया। इस बीच ये देखा गया कि इंग्लिश टीम जो रूट व जेम्स एंडरसन पर ही निर्भर है। इंग्लैंड टीम को लेकर Aakash Chopra ने कहा

"टीम कप्तान जो रूट और 39 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की ओर से रूट के अलावा काेई बल्लेबाज रन नहीं बना सका है. इस कारण टीम मुश्किल है। वहीं गेंदबाजी को देखें तो सिर्फ जेम्स एंडरसन ही प्रभावी दिखे हैं. इस कारण टीम इंडिया सीरीज में काफी आगे दिखाई दे रही है।"

टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड बनाम भारत