8 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी का करियर तबाह, कभी Virat Kohli से हुआ करती थी तुलना

धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर उभरते खिलाड़ियों से की जाती है। हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह मुकाम हासिल करे जो किंग कोहली ने किया।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (1)

धाकड़ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर उभरते खिलाड़ियों से की जाती है। हर बल्लेबाज का सपना होता है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह मुकाम हासिल करे जो किंग कोहली ने किया। कई साल पहले टीम इंडिया में एक ऐसा बल्लेबाज आया था जिसे दूसरा विराट कोहली कहा जा रहा था। इसने अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। लेकिन अब यह खिलाड़ी टीम में जगह पाने के लिए तरस रहा है।

2 साल से नहीं मिली है टीम में जगह  

2 साल से नहीं मिली है टीम में जगह  

25 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा की। इसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच धाकड़ बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे।

कभी विराट कोहली (Virat Kohli) से तुलना किए जाने वाले इस खिलाड़ी को पिछले दो साल से टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बार-बार नजरअंदाज होने की वजह से मयंक अग्रवाल का करियर तबाह होने की कगार पर पहुंच गया है।

विराट कोहली से होती थी तुलना 

विराट कोहली से होती थी तुलना 

मयंक अग्रवाल के करियर शुरुआत अच्छी रही थी। उन्होंने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर दर्शकों को प्रभावित किया था। इस वजह से उनकी तुलना धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली से भी की जाती थी। केएल राहुल को मौका देने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन ने मयंक अग्रवाल को दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम से बाहर निकाल फेंका है।

दरअसल, वह भारत के लिए ओपनर की भूमिका निभाते थे। इस स्थान पर उन्होंने अपनी जगह भी पक्की कर ली थी। लेकिन अब यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के बाद मयंक अग्रवाल की वापसी लगभग असंभव नजर आ रही है। ऐसे में उनके पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है। 

बना चुके हैं 9 हजार से भी ज्यादा रन 

बना चुके हैं 9 हजार से भी ज्यादा रन

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही दोहरा शतक जड़ सभी का ध्यान खींचा। महज 12 टेस्ट पारियों में वह डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा करने में कामयाब हुए। असीमित ओवर के क्रिकेट में उनके नाम आठ हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं। 21 टेस्ट मैच की 36 पारियों में वह 1488 रन बना चुके हैं, जबकि 106 फर्स्ट क्लास मैच में उनके बल्ले से 7730 रन निकले हैं। इस तरह वह असीमित ओवर में 9218 रन बना चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: Gujarat Titans के गेंदबाज का जलवा, मिनी IPL 2024 के फाइनल में किया फायर, इतने विकेट लेकर फ्रेंचाइजी को बनाया चैंपियन

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट हारने के बाद Rishabh Pant ने कही दिल की बात, फैंस के नाम दिया ये खास संदेश

Virat Kohli indian cricket team ind vs aus MAYANK AGARWAL