KL Rahul: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। मेहमानों ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया। हार की वजह भारत का बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का फ्लॉप प्रदर्शन है। हालांकि दूसरी इनिंग में ऋषभ पंत, विराट कोहली, सरफराज खान और रोहित शर्मा ने बल्ले से रन जरूर बनाए लेकिन केएल राहुल समेत लोअर मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन की वजह से भारत इस मुकाबले में हार गया।
केएल राहुल दोनों पारी में अपने घरेलू मैदान पर फ्लॉप रहे। बावजूद उनको लगातार टेस्ट में मौके मिल रहे हैं। जबकि रन बनाने वाले इस बल्लेबाज को सेलेक्टर्स मौका नहीं दे रहे हैं जिसने खुद को साबित कर दिखाया है। कौन है ये बल्लेबाज आइये जानते हैं?
KL Rahul से कहीं ज्यादा डिजर्विंग है ये बल्लेबाज
मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी में डक का शिकार हुए थे। दूसरी पारी में जब टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रहा था, तब राहुल 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। वो एक अनप्लेएबल बॉल का शिकार हुए। हालांकि, इसे उनकी अपनी विफलता ही कहा जाएगा। क्योंकि जब भारत को रनों की जरूरत थी तब वो पवेलियन लौट गए।
यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर करने की मांग हो रही है। वहीं, उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल करने की मांग हो रही है। मयंक इसलिए भी उनसे ज्यादा डिजर्विंग हैं क्योंकि टेस्ट में उन्होंने रन बनाए हैं बावजूद उन्हें खुद को साबित करने के लिए ज्यादा मौके नहीं दिये गए और अब उनका करियर बर्बाद होने की कगार पर पहुंच चुका है।
मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन शानदार
बता दें कि मयंक अग्रवाल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ है। अब अनुभव के आधार पर उन्हें एक बार फिर मौका देने की मांग हो रही है। क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल से ज्यादा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने के हकदार मयंक अग्रवाल हैं।
भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया
टीम इंडिया में मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें 1488 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने दो दोहरे शतक भी लगाए हैं, एक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ। अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए पांच वनडे मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 86 रन बनाए हैं: उनका औसत 17.2 है
ये भी पढ़िए : KL Rahul ने कर लिया संन्यास का फैसला, जाते-जाते बेंगलुरू की पिच पर किया कुछ ऐसा