Gujarat Titans के गेंदबाज का जलवा, मिनी IPL 2024 के फाइनल में किया फायर, इतने विकेट लेकर फ्रेंचाइजी को बनाया चैंपियन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन उससे पहले गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के युवा गेंदबाज फॉर्म में नजर आए. CPL 2024 का फाइनल में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जिताया खिताब...

author-image
Rubin Ahmad
एडिट
New Update
Gujarat Titans

Gujarat Titan के गेंदबाज का जलवा, मिनी IPL 2024 के फाइनल में किया फायर, इतने विकेट लेकर फ्रेंचाइजी को बनाया चैंपियन

Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)  शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, उससे पहले आईपीएल की तर्ज पर रविवार (6अक्टूबर) कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मैच में सेंट लूसिया किंग्स और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Saint Lucia Kings vs Guyana Amazon Warriors) टीमे आमने-सामने थी. लेकिन, सेंट लूसिया किंग्स ने इस एतिहासक मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया. इस जीत में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाड़ी अहम भूमिका निभाई. तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

CPL 2024 के फाइनल में चमका Gujarat Titans का सितारा 

रविवार को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का फाइनल मैच हुआ. सेंट लूसिया किंग्स की अगुवाई कर रहे फाफ डु प्लेसिस की टीम ने गुयाना अमेज़न वॉरियर्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

फाफ डु प्लेसिस की टीम को चैंपियन बनाने में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत लगा दी. हम बात कर रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी नूर अहमद (Noor Ahmad) की. जिन्होंने अपनी फिरकी का ऐसा जादू दिखाया कि सामने वाली टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

CPL 2024 के फाइनल में नूर अहमद का प्रदर्शन 

नूर अहमद (Noor Ahmad) ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) एक यादगार परफॉर्मेस दी. जिसके सेंट लूसिया किंग्स की टीम कभी नहीं भूला पाएगी. इस इतिहास जीत में उनका बड़ा हाथा. 

नूर कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर्स में सिर्फ 19 रन खर्च किए. इतना ही नहीं उन्होंने पारी की शुरूआत करने आए मोइल अली को अपना शिकार बनाया. उसके बाद नूर ने शिमरोन हेटमायर औप रेमॉन राइफर को चलता कर दिया. 

CPL 2024 में Noor Ahmad ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा खिलाड़ी नूर अहमद (Noor Ahmad) ने सीपीएल में कमाल कर दिया. उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का करिश्मा किया. बता दें कि नूर अहमद ने 12 मैच खेले.

जिसमें 27 ओवर्स किए. इस दौरान उन्होंनने 282 रन देकर सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने नाम किए. जबकि दूसरे पायदान पर  महेश थीक्षाना जिन्होंने इतने ही मैचों में 17 विकेट लिए. 

यह भी पढ़े:  IPL 2025 में होगी इस भारतीय खिलाड़ी की बल्ले-बल्ले, 50 लाख से सीधा 5 करोड़ पहुंचेगी सैलरी

CPL Noor Ahmad Gujarat Titans IPL 2025