IPL 2025 में होगी इस भारतीय खिलाड़ी की बल्ले-बल्ले, 50 लाख से सीधा 5 करोड़ पहुंचेगी सैलरी

Published - 06 Oct 2024, 03:00 PM

IPL 2024 में होगी इस भारतीय खिलाड़ी की बल्ले-बल्ले, 50 लाख से सीधा 5 करोड़ पहुंचेगी सैलरी
IPL 2024 में होगी इस भारतीय खिलाड़ी की बल्ले-बल्ले, 50 लाख से सीधा 5 करोड़ पहुंचेगी सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई दो दिनों तक चलने वाली इस नीलामी के लिए एक बेहतरीन वेन्यू तलाशने में जुटे हैं।

आईपीएल 2025 की नई रिटेन्शन पॉलिसी ने प्रशंसकों के रोमांच को कई गुना बढ़ा दिया है। इस बीच एक खतरनाक खिलाड़ी को लेकर भविष्यवाणी की जा रही है कि अगर वह नीलामी में आता है तो उसे खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह से इस खिलाड़ी की सैलरी 50 लाख से पांच करोड़ तक पहुंच सकती है।

IPL 2025 में होगी इस खिलाड़ी पर पैसों की बौछार

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कुछ ही समय बचा है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके वेन्यू की घोषणा नहीं की है। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि नीलामी में खिलाड़ियों पर करोड़ों की बौछार हो सकती है। भारतीय बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों की राशि 120 करोड़ रुपये तय की है। इस बीच एक युवा खिलाड़ी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की जा रही है। आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से कहर बरपाने ​​वाले रिंकू सिंह पर मेगा ऑक्शन में महंगी बोली लग सकती है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। पिछले छह सीजन से वह कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

5 करोड़ मिलेगी सैलरी

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को पचास लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, इससे पहले भी वह इसी टीम का हिस्सा थे। लेकिन आईपीएल 2021 के बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। रिंकू सिंह के आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अपने डेब्यू सीजन के चार मैच खेलते हुए वह 29 रन बना पाए थे। अगले तीन सीजन भी वह कुछ खास कर पाए। फिर आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में बैक टू बैक पांच छक्के जड़कर उन्होंने सनसनी मचा दी। उनकी पारी की बदौलत कोलकाता शानदार जीत दर्ज करने में सफल रहा।

140 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बनाता है रन

इसके बाद रिंकू सिंह की टीम इंडिया में एंट्री हुई और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर फिनिशर धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी पहचान बनाई। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही है कि यदि कोलकाता नाइट राइडर्स रिंकू सिंह रिलीज करती है तो उन्हें खरीदने के लिए टीमें कम से कम पांच करोड़ रुपए खर्च कर सकती है। बता दें कि आईपीएल के 46 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 40 पारियों में 893 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140 से भी का रहा है।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के लिए गले की हड्डी बन चुका है ये सीनियर खिलाड़ी, चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

यह भी पढ़ें: Aakash Deep को लेने के लिए इन 3 फ्रेंचाइजियों में छिड़ेगी जंगIND vs BAN टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये ऑलराउंडर, इस खिलाड़ी की हुई एंट्री

Tagged:

Kolkata Knight Riders IPL 2025 IPL 2025 Auction Rinku Singh
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.