Aakash Deep: तेज गेंदबाज आकाश दीप (Aakash Deep) का करियर इस समय सातवें आसमान पर है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी रफ्तार से सभी को प्रभावित किया है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 5 विकेट चटकाए। उनकी गेंदबाजी में अलग ही धार देखने को मिली। दिसंबर में आईपीएल 2025 (IPL 2025) का ऑक्शन होना है। रेड बॉल क्रिकेट में उनकी फॉर्म को देखते हुए इस ऑक्शन में कुछ टीमें आकाश दीप पर करोड़ों रुपये खर्ज करके उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं उन 3 टीमों के बारे में जो ऑक्शन के दौरान उनके लिए पूरी ताकत लगा सकती है।
मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की केवल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही रिटेन करने की संभावना है। इसके बाद फ्रेंचाईजी को ऑक्शन में घातक तेज गेंदबाजों का विकल्प ढूंढना होगा। MI सबसे पहले आकाश दीप के साथ जा सकती है। बुमराह और आकाश दीप ने एक साथ मिलकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज में धूल चटाई थी। ऐसे में इन दोनों तेज गेंदबाजों को एक साथ रखकर मुंबई अपने पेस अटैक को मजबूत करने पर विचार करेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
आकाश दीप ने अपना आईपीएल डेब्यू RCB के लिए किया था। तभी से वह इस टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बैंगलोर आकाश दीप को ऑक्शन में RTM के जरिए वापस रिटेन कर सकती है। आगामी सीजन में वह सिराज के साथ मिलकर अपनी टीम को खिताब दिला सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स
तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना का इस बार सीएसके के लिए रिटेन होना लगभग तय है। दूसरी तरफ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पिछले कुछ सालों से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआती ओवरों में गेदबाजी की है। लेकिन उनकी फिटनेस और फॉर्म सीएसके लिए चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसे में बतौर भारतीय तेज गेंदबाज, चेन्नई आकाश दीप को टीम में शामिल करने पर विचार कर सकती है। आकाश दीप चाहर की तरह की शुरुआती ओवरों गेंदबाजी करने में माहिर हैं।