Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा बल्लेबाज है जिसे सबसे एलिगेंट और क्लासिक बल्लेबाज की उपाधि दी गई है। कई मौकों पर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तुलना महानतम क्रिकेटर्स से की जाती है लेकिन इस खिलाड़ी के साथ ऐसा देखने को नहीं मिलता। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ये खिलाड़ी अलग ही शैली का है।
शायद यही कारण है कि डेब्यू के बाद से ही वह टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं। हालांकि अब उनके खुद के लिए परिस्थिती विपरीत होना शुरु हो गई हैं। अपनी बल्लेबाजी से इस सीनियर खिलाड़ी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
Team India के लिए परेशानी खड़ी करता जा रहा है ये खिलाड़ी
केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किए जाने के बाद आलोचकों ने मैनेजमेंट और इस खिलाड़ी पर जमकर निशाना साधा था। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद उन्होंने अपनी मुश्किलें और बढ़ा ली थी। गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट के लिए राहुल को बैक किया। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 48 गेंदों में 63 रन बनाकर उन्होंने राहत की सांस ली। लेकिन केएल राहुल का अपना अलग प्रोसेस हैं।
एक शतक जड़कर सालों तक शांत बैठना उनकी आदत बन गई है। उनके बल्ले से पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी निकली थी। जिसके बाद उनकी जगह टीम में पक्की कर दी गई। लेकिन हमेशा की तरह उनकी रनों की भूख एक पारी के बाद शांत हो गई। सेंचुयियन के बाद राहुल के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे रडार पर
बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी पारी में भले ही राहुल की पुरानी झलक देखने को मिली हो लेकिन वह अभी भी आलोचकों के निशाने पर हैं। फैंस खुद अभी उन्हें और ज्यादा रन बनाते हुए देखना चाहते हैं। राहुल का करियर उस मोड़ पर आ गया जहां लगातार फ्लॉप होना उनके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है।
टीम उन्हें जितना चाहे बैक करने की बात कह ले लेकिन वह खुद इस सच्चाई से रूबरू हो चुकें है यहां से कोई भी गलती उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए काफी होगी।
KL Rahul के करियर पर एक नजर
केएल राहुल ने भारत के लिए 52 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 34.52 की औसत से 2969 रन बनाए हैं। जिसमें 10 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं अगर वनडे और टी20 की बात करें तो उनके नाम 77 वनडे मुकाबलों में 2851 और 72 टी20 मुकाबलों में 2265 रन दर्ज हैं।
यह भी पढ़ेंः Team India में डेब्यू न मिलने के बावजूद इन 3 खिलाड़ियों का है जलवा, दुनियाभर में लूटते हैं वाहवाही