भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) इस समय टीम से बाहर चल रहे हैं। मुंबई की तरफ से घरेलू मुकाबले खेलने वाले शॉ को इस बार मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी नहीं चुना था। अब एमसीए और पृथ्वी शॉ के बीच घमासान लड़ाई जारी है। मगर इसी बीच शॉ की एक पारी को फैंस काफी याद कर रहे हैं। इस पारी में उन्होंने महज 53 गेंदों पर 220 रन ठोक दिए थे।
गेंदबाजों पर उतारा गुस्सा
आक्रामक शैली के प्रारंभिक बल्लेबाज पृथ्वी (Prithvi Shaw) जब बल्लेबाजी करते हैं तो उनका स्वैग देखने लायक होता है। मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी उनकी बल्लेबाजी का मुरीद हो जाता है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो गेंदबाजों की वह जमकर कुटाई करते हैं। एक मुकाबले में शॉ ने सिर्फ 53 गेंदों पर 220 रन ठोक डाले थे। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी देख मानों ऐसा लग रहा था कि वह गेंदबाजों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
53 गेंदों पर बनाए 220 रन
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 10 जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी में खेली थी। मुंबई और असम के बीच खेले गए इस मैच में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर चला था। वह गेंदबाजों पर जमकर टूट रहे थे और देखते ही देखते उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों पर 220 रन ठोक डाले। दरअसल, शॉ ने यह 220 रन सिर्फ चौकों और छक्कों से बनाए थे। इस मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 49 चौकों की मदद से 196 और चार छक्कों की मदद से 24 रन बनाए थे। ऐसे करके इस धाकड़ बल्लेबाज ने सिर्फ 53 गेंदों पर 220 रन ठोक डाले।
ये भी पढे़ं- W,W,W,W,W...., अनसोल्ड हुए शिवम मावी ने गेंद से किया करिश्मा, विजय हजारे में खोला पंजा, झटके इतने विकेट
शॉ के बल्ले से निकला तिहरा शतक
असम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 383 गेंदों का सामना करता हुए 379 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। शॉ (Prithvi Shaw) ने अपनी इस लंबी पारी में 49 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए थे। रियान पराग ने शॉ को एलबीडब्ल्यू कर उनकी पारी का अंत किया, लेकिन आउट होने से पहले वह अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा चुके थे। मुंबई ने असम के खिलाफ खेले इस मैच को पारी और 128 रन से जीता था। वहीं, पृथ्वी शॉ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फिलहाल टीम से बाहर शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आखिरी बार मुंबई की तरफ से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते दिखाई दिए थे लेकिन इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसके बाद उन्हें मुंबई की टीम से ड्रॉप कर दिया गया। टीम से पृथ्वी शॉ को ड्रॉप करने का कारण बता हुए एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें खराब फिटनेस और अनुशासनहीनता के कारण ड्रॉप किया गया है। साथ ही वह अभ्यास सत्रों में भी कई बार नहीं आते थे, जिसकी शिकायत कई सीनियर खिलाड़ी करते हैं। यहीं कारण है कि शॉ को विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए मुंबई टीम ने ड्रॉप कर दिया था।