6,6,6,6,6.... शिखर धवन ने नेपाल में जाकर काटा गदर, सिर्फ इतनी गेंद में 72 रन ठोक गेंदबाजों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने विदेशी टी20 लीगों की ओर रुख किया है। वह फिलहाल नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने विस्फोटक बल्ले से तहलका मचा दिया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने विदेशी टी20 लीगों की ओर रुख किया है। वह फिलहाल नेपाल प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने अपने विस्फोटक बल्ले से तहलका मचा दिया है। हाल ही में खेले गए एक मैच में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी कर रनों का अंबार लगा दिया। अपने प्रदर्शन के दम पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) नेपाल प्रीमियर लीग में इतिहास रचने में कामयाब रहे।

शिखर धवन के बल्ले ने काटा बवाल 

Shikhar Dhawan

नेपाल में जारी नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी परफ़ोर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित करते नजर आए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी अपने बल्ले का दमखम साबित किया। 4 दिसंबर को खेले गए लीग के छठे मैच में करनाली याक्स और काठमांडू गुरखाज का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर काठमांडू के कप्तान ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई करनाली की टीम ने 1 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया, जिसके बाद दारोमदार शिखर धवन ने संभाला। 

‘गब्बर’ ने रचा इतिहास 

Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने गेंदबाजों की कुटाई कर नेपाल प्रीमियर लीग की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 141.17 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के शामिल है। यह शिखर धवन की नेपाल प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उनके इस अर्धशतक के बूते करनाली यक्स ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 149 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। बता दें कि इससे पहले खेले गए मैच में ‘गब्बर’ का बल्ला खामोश रहा था। वह 14 गेंदों पर महज 14 रन ही बना पाए थे। 

करनाली याक्स को मिली हार 

मैच की बात करें तो करनाली यक्स द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने उतरी काठमांडू गोरखास ने 19.3 ओवर में 153 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। माइकल लेवित ने 22 रन, एरार्ड इरास्मस ने 38 रन, सुमित महाजन ने 40 रन और करन के सी ने 28 रनों का योगदान दिया। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं सका। नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में यह करनाली याक्स की बैक टू बैक दूसरी हार है। ऐसे प्रदर्शन के चलते अंक तालिका में सातवें स्थान पर काबिज है। 

यह भी पढ़ें: गिल-यशस्वी नहीं, बल्कि विराट कोहली के बाद अगला सुपरस्टार होगा ये 24 साल का खिलाड़ी, गेंद-बल्ले से करता है खिलवाड़

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. बुढ़ें हो चुके केदार जाधव ने मचाया था कोहराम, अकेले ही बना डाले 327 रन, वर्ल्ड क्रिकेट के उड़ाए होश

indian cricket team nepal shikhar dhawan