करोड़ों फैंस को रूला गए भुवनेश्वर कुमार, एक साथ सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर चौंकाया

Bhuvneshwar Kumar: पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
एडिट
New Update
bhuvi

Bhuvneshwar Pujara: साल 2024 में कई भारतीय क्रिकेटर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से लेकर रिद्धिमान साह (Wriddhiman Shah) तक, इन दिग्गज खिलाड़ियों की रिटायरमेंट फैंस के लिए बड़े झटके से कम नहीं रही। रिपोर्ट्स की माने तो रोहित शर्मा और विराट कोहली भी जल्द ही क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह सकते हैं। अब इस सूची में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम भी जुड़ने जा रहा है। 2022 में अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, 159 रन की ऐतिहासिक पारी खेल रचा नया कीर्तिमान

इंटरनेशनल क्रिकेट से जल्द संन्यास ले सकते हैं Bhuvneshwar Kumar

bhuvi

साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) उस पड़ाव पर आ गए हैं जहां से उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं बल्कि घरेलू स्तर पर भी उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है। जिससे साफ होता है कि बोर्ड उनके नाम पर विचार नहीं करना चाहती।

डेब्यू मैच में किया था धमाका 

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले से ही कर किसी को अपना दीवाना बना लिया था। भुवनेश्वर कुमार ने 25 दिसंबर 2012 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। अपने पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने नासिर जमशेद को इनस्विंग करते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया था।

उन्होंने उस भिड़ंत में 4 ओवर गेंदबाजी की, जिनमें भुवनेश्वर ने महज 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। पहले ही मैच में भुवी की स्विंग देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इस मुकाबले के बाद से ही भुवी कम समय में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए थे।

Bhuvneshwar Kumar के करियर पर एक नजर

टीम इंडिया (Team India) के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कई बार अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिताया है। उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमशः 63, 141 और 90 विकेट चटकाए। फर्स्ट क्लास करियर में भी भुवी के नाम 231 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश ODI दौरे के लिए 15 सदस्यीय नई-नवेली Team India का चयन! शुभमन गिल कप्तान, ये 7 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेशी दौरा

team india bhuvneshwar kumar