IND vs BAN: रोहित-विराट को मिल सकता है रेस्ट
भारत को अगले साल बांग्लादेश के लिए रवाना होना है. जहां भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगस्त में 3 वनडे मैचों की सीरीदज खेली जाएगी. इससे पहले क्रिकेट प्रेमियों की भारत के स्क्वाड पर नजर रहेगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को आजमना चाहेंगे. इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
शुभमन गिल की कप्तानी युवा टीम हो सकती है रवाना
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो कप्तानी कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल रहने वाला है. ऐसे में चयनकर्ता शुभमन गिल को वनडे प्रारूप में कप्तान चुन सकते हैं. उन्हें कप्तानी करने का पूरा अनुभव है.
आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. जबकि इस साल जून में भारत के लिए पहली बार कप्तानी की थी. उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के कैप्टेन चुना गया था. जिसमें भारत को जीत मिली थी.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ को चांस दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. वहीं रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रमनदीप सिंह,नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा पर भी चयनकर्ताओं की निगाहें रहेगी. जिन्हें इस दौरे पर भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.