Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से अपनी वापसी का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा उन्हें वापकी का मौका नहीं दिया. जिसके बाद धवन ने साल 2024 में इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. लेकिन, फैंस उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उन्होंने अपने समर्थकों का ध्यान रखते हुए नई पारी की शुरुआत करने का फैसला किया है. अब धवन इस देश में क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे...
Shikhar Dhawan अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट!
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं. नेपाल में नेपाल प्रीमियर लीग 2024 के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैदान में उतरने का फैसला किया.
वह इस लीग में हिस्सा लेने के लिए नेपाल पहुंच चुके हैं. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वह फैंस का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उनके गले में फूलों की माला और शिखर ने नेपाल की पारंपरिक ढाका टोपी पहनी हुई थी.
"Gabbar is here!"
— Karnali Yaks (@KarnaliYaks) November 29, 2024
We are excited to welcome Mr. Shikhar Dhawan, "Gabbar" , to the Karnali Yaks! Ready to set the stage on fire with his blazing performances in the Nepal Premier League. Let’s roar together! 🏏🔥#GabbarInYaks #MahindraKarnaliyaks #KarnaliYaks #YakAttack… pic.twitter.com/OJ3VfcsxQQ
कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे गब्बर
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने नेपाल प्रीमियर लीग 2024 में कर्णाली याक्स की टीम का हिस्सा होंगे. धवन इस टीम के साथ जुड़कर एक बार दोबारा मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए नजर आएंगे. लीग के शुरु होने से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज ने काफी उत्साह जाहिर किया.
वह इस लीग में अपना जलवा दिखाने के बड़े बेताब है. अगर आप धवन की बैटिंग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इस टी20 लीग शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होने जा रही है. जबकि आखिरी मुकाबला 21 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे.
"𝐊𝐈𝐓𝐍𝐄 𝐀𝐀𝐃𝐌𝐈 𝐓𝐇𝐄?"
— Karnali Yaks (@KarnaliYaks) November 14, 2024
𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥𝐢 𝐘𝐚𝐤𝐬 𝐢𝐬 𝐛𝐫𝐢𝐧𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐞𝐫𝐜𝐞 𝐞𝐧𝐞𝐫𝐠𝐲 𝐨𝐟 "𝐆𝐚𝐛𝐛𝐚𝐫" 𝐡𝐢𝐦𝐬𝐞𝐥𝐟, 𝐒𝐡𝐢𝐤𝐡𝐚𝐫 𝐃𝐡𝐚𝐰𝐚𝐧, 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐍𝐞𝐩𝐚𝐥 𝐏𝐫𝐞𝐦𝐢𝐞𝐫 𝐋𝐞𝐚𝐠𝐮𝐞! 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐡𝐢𝐬 𝐝𝐲𝐧𝐚𝐦𝐢𝐜 𝐬𝐭𝐲𝐥𝐞 𝐚𝐧𝐝… pic.twitter.com/AyUWHYLgsS
यह भी पढ़े: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, खूंखार गेंदबाज हुआ दूसरे मैच से बाहर