IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पर्थ में हुई इस भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया टीम को 295 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, अब दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए एडिलेड में भिड़ंत वाली है। लेकिन इससे पहले क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक खूंखार तेज गेंदबाज इस मैच (IND vs AUS) से बाहर हो गया है।
एडिलेड टेस्ट से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर
6 दिसंबर से खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मुकाबला (IND vs AUS) भारतीय टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। यह मैच एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना काफी मुश्किल होगा। हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगारू टीम के धाकड़ गेंदबाज जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि चोटिल होने की वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है।
खूंखार गेंदबाज हुआ चोटिल
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक साइड स्ट्रेन के चलते जोश हेजलवुड को मैच से रुलड आउट किया गया है। उनकी जगह टीम में सीन एबॉट और ब्रेंडन डॉगेट को मौका मिला। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड की चोट का अपडेट देते हुए कहा कि,
“जोश हेजलवुड को बाएं हिस्से में हल्की चोट के कारण मैच से बाहर कर दिया गया है. हेजलवुड सीरीज के बाकी मैचों की तैयारी के लिए एडिलेड में ग्रुप के साथ रहेंगे.”
पहले मैच में बिखेरा था जलवा
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच (IND vs AUS) में जोश हेजलवुड का प्रदर्शन अच्छा रहा था। भारत की पहली पारी में कहर बरपाते हुए उन्होंने चार विकेट हासिल की। देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली, हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह का विकेट उनके नाम रहा। इसके बाद दूसरे पारी में उनके हाथ एक ही सफलता लगी। इस दौरान उन्होंने देवदत्त पाडिक्कल को अपना शिकार बनाया। वहीं, अब एडिलेड टेस्ट मैच से उनके बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
एडिलेट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, सीन एबॉट, ब्रेंडन डॉगेट.
यह भी पढ़ें: दीपक चाहर नहीं, मुंबई इंडियंस ने CSK से चुरा लिया धोनी का लकी चार्म, जिता चुका है 2 ट्रॉफी