SRH Full Squad: 44.80 करोड़ खर्च कर काव्या मारन ने किया धमाल, हैदराबाद से जुड़े शमी-ईशान, यहां देखिए पूरी लिस्ट

सनराईजर्स हैदराबाद (SRH Full Squad) के लिए इस बार का ऑक्शन अच्छा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मेगा ऑक्शन में उन्होंने किन खिलाड़ियों पर दांव खेला है। कौन से खिलाड़ियों को काव्या मरान ने अपने साथ जोड़ने...

author-image
CAH Cricket
New Update
Sunrisers Hyderabad

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन कई खिलाड़ियों के लिए शानदार रहा तो वहीं कई खिलाड़ियों को कोई खरीददार तक नहीं मिल पाया। सभी टीमें अपनी रणनीति के हिसाब से ऑक्शन में खरीददारी करती हुई नजर आई।

सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए इस बार का ऑक्शन अच्छा रहा है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मेगा ऑक्शन में उन्होंने किन खिलाड़ियों पर दांव खेला है। कौन से खिलाड़ियों को काव्या मरान ने अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई है…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. मोहम्मद रिजवान ने बल्ले से लगाई आग, अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 399 बॉल पर ठोक डाले इतने रन

इन खिलाड़ियों को किया था रीटेन

Sunrisers Hyderabad

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों की तरफ से रीटोंशन लिस्ट जारी की गई थी। सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने इस बार 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। 

रीटेन किए गए खिलाड़ी

हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये)

पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये)

अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये)

ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये)

नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) 

मेगा ऑक्शन के लिए फ्रेंचाईज के पास 45 करोड़ रुपये थे। 

ईशान किशन को सबसे महंगा खरीदा

सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने इस बार के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को सबसे महंगा खरीदा है। हैदराबाद की टीम ने ईशान किशन के लिए 11 करोड़ 25 लाख रुपये खर्च किए। बीते कई सीजन से मुंबई की तरफ से खेलने वाले ईसान किशन इस सीजन से सनराईजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी के साथ साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी हैदराबाद खरीदने में कामयाब रही है। 

आईपीएल 2025 के लिए हैदराबाद की टीम

रीटेन किए गए खिलाड़ियों के अलावा इस मेगा ऑक्शन में हैदराबाद की टीम ने इन खिलाड़ियों को खरीदा…

मोहम्मद शमी (भारत) 10.00 करोड़

हर्षल पटेल (भारत) 08.00 करोड़

ईशान किशन (भारत) 11.25 करोड़

राहुल चाहर (भारत) 03.20 करोड़

एडम जंपा(ऑस्ट्रेलिया) 02:40 करोड़

एडम जंपा(ऑस्ट्रेलिया) 02.40 करोड़

अभिनव मनोहर(भारत) 02.40 करोड़

अथर्व ताइडे (भारत) 30 लाख रुपये

अभिनव मनोहर(भारत) 3.2  करोड़

सिमरजीत सिंह (भारत) 1.5 करोड़

जीशान अंसारी(भारत) 40 लाख

जयदवे उनादकट (भारत) 1 करोड़

बाइडन कार्स (इंग्लैंड) 1 करोड़

कमिंदु मेंडिस(श्रीलंका) 75 लाख

अनिकेत वर्मा (भारत) 30 लाख

ईशान मलिंगा(श्रीलंका) 1.2 करोड़

सचिन बेबी (भारत) 30 लाख

यह भी पढ़िए- पर्थ टेस्ट की जीत के साथ ही WTC फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! जडेजा-अश्विन बाहर, रेड्डी-सुंदर की जगह बरकरार

 

Sunrisers Hyderabad ISHAN KISHAN IPL 2025 Mega auction