टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी।
पर्थ टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ ही टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) का सफर अब पहले से आसान हो चुका है। अब भारत को 3 मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी और फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा…
यह भी पढ़िए- फाफ डुप्लेसिस के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई खामोशी, औने-पौने दाम में इस खूंखार फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की जीत
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। इस मैच में जीत के साथ ही सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त भी बना ली है। टीम इंडिया (WTC Final) की इस जीत में हीरो कप्तान जसप्रीत बुमराह, उन्होंने पूरे मैच में 8 विकेट अपने नाम किए।
WTC फाइनल का सफर हुआ आसान
पर्थ टेस्ट में जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) का सफर आसान हो चुका है। अब टीम इंडिया को फाइनल का टिकट पक्का करने के लिए 3 मैचों में और जीत हासिल करनी होगी। जून के महीने में फाइनल का मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आगामी मैचों के लिए जगह पक्की कर ली है। उनकी जगह पक्की होने के चलते जडेजा-अश्विन को टीम से बाहर होना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि WTC फाइनल (WTC Final) के लिए कैसी होगी सदस्यीय टीम इंडिया…
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
यह भी पढ़िए- वाशिंगटन सुंदर के लिए इन 2 टीमों के बीच छिड़ी जंग, आखिरी 2 मिनट में इस चैंपियन टीम ने करोड़ों में मारी बाजी