आईपीएल 2025 को लेकर चल रहे मेगा ऑक्शन में लगातार रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए भी इस बार का मेगा ऑक्शन शानदार जाता हुआ दिखाई दिया और दो फ्रेंचाईजी उनके पीछे भागती हुई दिखीं।
मेगा ऑक्शन के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इस बार अपनी बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये का रखा था। हाल ही में उनकी टीम इंडिया में भी वापसी हुई है जिसके चलते उनको लेकर सभी फ्रेंचाईजी में जबदस्त उत्साह देखने को मिला…
यह भी पढ़िए- फाफ डुप्लेसिस के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई खामोशी, औने-पौने दाम में इस खूंखार फ्रेंचाईजी में हुई एंट्री
गुजरात में शामिल हुए वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के लिए हाल ही में वापसी करने वाले ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए इस बार का ऑक्शन बेहद ही शानदार रहा। भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने का उनको फायदा मिला है। ऑक्शन के दूसरे दिन फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन सुंदर के लिए गुजरात ने दांव खेला और जीत हासिल कर ली। आईपीएल 2025 में सुंदर गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैें।
शानदार प्रदर्शन का मिला फायदा
हाल ही में सुंदर को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल था औऱ उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पर्थ टेस्ट में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए दिखे। ऑक्शन में उनके लिए कई टीमों ने बोली नहीं लगाई लेकिन गुजरात शुरूआत से ही उनके लिए जाती हुई नजर आई। गुजरात की टीम को उनसे इस आईपीएल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी।
वाशिंगटन सुंदर का आईपीएल प्रदर्शन
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत साल 2017 में राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के साथ की थी। लेकिन इसके बाद आरसीबी और सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आए। साल 2022 से सुंदर सनराईजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और पिछले सीजन में उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर भी तय किया था। उन्होंने अब तक के आईपीएल के करियर में 37 विकेट झटके हैं और उनके नाम 378 रन भी हैं।
यह भी पढ़िए- अपने गढ़ पर्थ में शर्मनाक हार पर पैट कमिंस हुए आगबबूला, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा शिकस्त का ठीकरा