Pat Cummins: पर्थ के ऑप्टस स्टेडिम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने 295 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआट होने के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में जबरदस्त कमबैक किया और दूसरी पारी में मेजबान टीम के सामने 534 रनों की लक्ष्य रखा। पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस हार को काफी निराशाजनक बताया। इसका ठीकरा उन्होंने किसके सिर फोड़ा है, ये भी बताएंगे इस रिपोर्ट में....
पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद क्या बोले Pat Cummins
अपने घर में खेलते हुए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पैट कमिंस ने कहा,
"काफी निराशाजनक, हमने सोचा कि हमारी तैयारी अच्छी थी। सभी आक्रमक थे। यह उन खेलों में से एक है.. बहुत कुछ ठीक नहीं हुआ। जो है सो है। नुकसान के बाद आप बहुत जल्दी वापसी करना चाहते हैं। हमने खुद को मौका नहीं दिया - कुछ अलग पहलू। अगर हम उस दौर से गुज़रे होते, तो दूसरे दिन चीज़ें अलग होतीं। नेट पर काफी बातचीत होगी, काफी समय रहेगा। देखते हैं कि हम अलग तरीके से क्या कर सकते थे।"
इस शिकस्त पर भले ही पैट कमिंस (Pat Cummins) ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन, इशारों ही इशारों में उन्होंने बल्लेबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ दिया है, जो भारत के खिलाफ दोनों ही पारी में घुटने टेकते हुए नजर आए। ट्रेविस हेड के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। हालांकि उन्होंने दूसरे मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ कमबैक करने की चेतावनी दे डाली है।
गेंदबाजों का बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कराई वापसी
पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 150 रनों पर सिमटने के बाद पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को 104 रनों पर ढेर किया। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए जबकि हर्षित राणा (Harshit Rana) के हाथ 3 सफलता लगी। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में दमदार तरीके से कमबैक करते हुए मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। साथ ही पैट कमिंस (Pat Cummins) की ब्रिगेड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और विराट कोहली (Virat Kohli) के शतक की बदौलत भारत ने 487-6 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों की लक्ष्य रखा। जायसवाल ने 297 गेंदों में 162 रन बनाए। जबकि विराट 143 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा केएल राहुल (KL Rahul) ने 77, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 29 और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने नाबाद 38 रन बनाए।
यहां जाने के बीच पहले टेस्ट मैच का हाल
टॉस जीतकर पर्थ टेस्ट में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन ही बना सकी है। नीतीश कुमार रेड्डी (41) और ऋषभ पंत (37) टॉप स्कोरर रहे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेटकर मैच में अपनी टीम की वापसी कराई। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपना पांच विकेट हॉल पूरा किया है।
दूसरी पारी में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 497 रनों पर घोषित दी और विपक्षी टीम के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया 238 रन ही बना सकी। दूसरी बार गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3, वॉशिंगटन सुंदर ने 2, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने 1-1 विकेट हासिल किए।