ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने में सफल रही, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह आईपीएल 2025 में भी कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन अब पैट कमिंस के कप्तान बनने को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबर है कि अगले सीजन में फ्रेंचाइजी उन (Pat Cummins) से कप्तानी छीन सकती है।
पैट कमिंस से छिनने वाली है कप्तानी?
आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली है। 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब में हुए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपना दस्ता मजबूत करने एक लिए कई धाकड़ खिलाड़ियों पर दांव खेला है। इस बीच आईपीएल 2024 की रनरअप टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को खरीदने के लिए 11.25 करोड़ रुपए लूटा दिए। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।
कप्तानी का है अनुभव
सनराइजर्स हैदराबाद का ईशान किशन को कप्तान बनाना दीर्घकालिक दृष्टिकोण का हिस्सा हो सकता है। युवा खिलाड़ी की सोच, रणनीति और ऊर्जा टीम के लिए एक नए युग की शुरुआत कर सकती है। ईशान किशन के पस आक्रमक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। सीमित ओवर के क्रिकेट में धुआंधार बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।
वह अब तक आईपीएल के 105 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह 2644 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उनके बल्ले से 16 अर्धशतक निकले। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल के 32 मैच में ईशान किशन के नाम 796 रन दर्ज हैं।
टीम का बन सकते हैं भविष्य
अगर सनराइजर्स हैदराबाद पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह ईशान किशन को कप्तान बनाती है तो वो उसका साहसिक फैसला हो सकता है। दरअसल, उन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर कप्तानी नहीं की है। वहीं, दूसरी ओर पैट कमिंस ने पिछले साल बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाई थी। उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने 28 टेस्ट मैच खेलते हुए 17 जीते।
जबकि छह में उसको हार का मुंह देखना पड़ा।इस बीच पांच मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, आईपीएल 2024 में पैट कमिंस के नेतृत्व में सनराइजर्स हैदराबाद ग्रुप स्टेज के 14 में से आठ मैच जीत पाई थी। इसके अलावा प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में पहुंची। लिहाजा, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल में एसआरएच का कप्तान कौन होगा?