भारतीय मूले के इंग्लिश ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने क्रिकेट इतिहास में कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। लंबे समय तक बोपारा इंग्लैंड की वन-डे टीम के लिए खेले हैं। आपको बता दें वन-डे क्रिकेट में उनके नाम दोहरा शतक भी दर्ज है। ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने करिशमाई बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की है। जिसने भी उनकी पारी को देखा वो यही कह रहा था कि उनके अंदर ट्रेविस हेड और सूर्याकुमार यादव की आत्मा आ गई है। आइए आपको भी बताते हैं उनकी इश धमाकेदार पारी के बारे में…
यह भी पढ़िए- बुमराह परमानेंट कप्तान, ऋषभ पंत उपकप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!
रवि बोपारा ने जड़ा दोहरा शतक
इंग्लैंड के ऑलराउंडर रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने साल 2008 में घरेलू क्रिकेट में एक शानदार पारी खेली थी, जिसे आज तक क्रिकेट प्रेमी भूल नहीं पाए हैं। एसेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच खेले गए मुकाबले में रवि बोपारा ने एसेक्स की तरफ से खेलते हुए शानदरा दोहरा शकत जड़ा था। अपनी इस पारी के दौरान उन्होने केवल 138 गेंदे खेली साथ ही उनके बल्ले से 18 चौके और 10 छक्के निकले थे।
बोपारा ने अपनी को दिलाई जीत
एसेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच हुए इस मुकाबले में एसेक्स की टीम ने रवि बोपारा (Ravi Bopara) की दमदार पारी के दम पर 118 रनों से जीत हासलि की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसेक्स की टीम ने 50 ओवरों में 350 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई और 232 रनों पर ऑल आउट हो गई। रवि बोपारा को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।
रवि बोपारा का इंटरनेशनल करियर
इंटरनेशनल क्रिकेट में रवि बोपारा (Ravi Bopara) की गिनती शानदार ऑलराउंड खिलाड़ियों में की जाती थी। इंग्लैंड की टीम के लिए उन्होंने कई बार मैच विनिंग प्रदर्शन किया है। बोपारा ने इंग्लैंड की तरफ से खेले 120 मैचों में 2695 रन बनाए हैं और इश दौरान उनका औसत 30.62 का रहा है। इसी के साथ गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 40 विकेट दर्ज हैं।