6,6,6,6,4,4.... पृथ्वी शॉ के बल्ले ने मचाई तबाही, 53 गेंदों पर 220 रन बनाकर खेली ऐतिहासिक पारी

Published - 14 Dec 2024, 10:07 AM

Prithvi Shaw (2)

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का घरेलू क्रिकेट करियर लजावब रहा है। इस स्तर पर दमदार प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। भले ही वह पिछले तीन सालों से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन प्रतिभा के मामले में इस बल्लेबाज को कम आंकने की गलती कोई नहीं करेगा। इस बीच पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 53 गेंदों पर 220 रन जड़कर सनसनी मचा दी है।

पृथ्वी शॉ के बल्ले ने मचाई तबाही

Prithvi Shaw (3)

युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 2017 में मुंबई के लिए अपने घरेलू करियर की शुरुआत की। इस टीम का प्रीतिनिधित्व करते हुए उन्होंने कई तूफ़ानी पारियां खेली है। इस बीच साल 2023 में खेले गए रणजी ट्रॉफी में असम और मुंबई के बीच खेले गए मैच में उनके बल्ले ने बवाल काट दिया। गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने चौकों की झड़ी लगा दी। 10 जनवरी 2023 से गुवाहाटी के अमिनगांव क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई और असम का ग्रुप बी के मैच में आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर असम ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने अपनी पहली पारी 687 रन बनाकर घोषित कर दी।

53 गेंदों पर बनाए 220 रन

prithvi shaw

मुंबई की ओर से ओपनिंग के लिए आई पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। चौकों की बरसात करते जुए उन्होंने 383 गेंदों में 379 रन जड़ डाली। इस दौरान उन्होंने 49 चौके और चार छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ ने 53 गेंदों पर बाउंड्री की मदद से 220 रन बनाए। यह उनके फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर सर्वश्रेष्ठ पारी है। उनकी मुशीर खान के साथ 123 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। पृथ्वी शॉ के अलावा अजिंक्य रहाणे ने भी इस मैच में 191 रन का योगदान दिया था। जवाब में असम टीम की पहली पारी 370 रनों पर ढेर हो गई, जबकि दूसरी पारी में वो 189 रन ही बना पाई। परिणामस्वरू, मुंबई ने 120 रन और एक पारी से जीत दर्ज की।

लंबे समय से नहीं मिली है टीम में जगह

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 2018 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में शतक लगाकर अपने बल्ले की ताकत साबित कर दी। हालांकि, फिटनेस और आउट फील्ड विवाद की वजह से उन्हें टीम में जगह गंवानी पड़ी। पांच टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। जबकि छह वनडे में उनके नाम 189 रन दर्ज है। फर्स्ट क्लास के 58 मुकाबलों की 102 पारियों में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 4556 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4... दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क का वनडे में करिश्मा, 29 गेंदों में शतक ठोक हिलाई दुनिया

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4.... युवराज सिंह के बल्ले का कोहराम, रणजी में मचा डाली तबाही, खेली 260 रन की ऐतिहासिक पारी

Tagged:

ajinkya rahane Prithvi Shaw Ranji trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.