चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया फिक्स, संजू-नीतीश रेड्डी की हुई एंट्री, T20 वर्ल्ड कप खेलने वाले 6 खिलाड़ी बाहर

आईसीसी ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फैसला कर दिया है। पाकिस्तान की मेजबानी में ही टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में

author-image
Mohit Kumar
New Update
Champions Trophy - Predicted Team India

आईसीसी ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का फैसला कर दिया है। पाकिस्तान की मेजबानी में ही टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। यानि की भारत अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेलने वाला है। अब चैंपियंस ट्रॉफी की सुगबुगाहट धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगी है। स्टार स्पोर्ट्स की ओर से तो प्रोमो भी चला दिया गया है, अब सभी को इंतजार शेड्यूल और भारतीय टीम के ऐलान का हो रहा है। शेड्यूल तो आईसीसी ही जारी करेगा, लेकिन भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी हो सकती है इसका नमूना हम आपको दे देते हैं। 

रोहित शर्मा का कप्तान बनना तय! 

Rohit Sharma - 1

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कप्तान रोहित शर्मा ही रहने वाले हैं, पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात पर मुहर लगा दी थी। यानि की अगर कोई बड़ा बदलाव या कोई इंजरी नहीं होती है तो रोहित का ही कप्तान बनना तय है। इसके अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों का भी खेलना लगभग तय है। पूर्व सचिव ने भी इस बात पर तवज्जो दी थी। इन सीनियर खिलाड़ियों के मौजूद होने के चलते कुछ युवाओं को जगह ढूँढने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है जो वेस्टइंडीज में जीते गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा थे। 

यह भी पढ़ें - IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने कराई इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री, छठी बार चैंपियन बनने के लिए नीता अंबानी ने चला नया दांव

इन 3 के लिए जगह बनाना मुश्किल 

20 ओवर का वर्ल्ड कप जीतने वाले जो 6 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनमें सबसे बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल का है। टी20 और टेस्ट में अपनी जगह पक्की करने वाला बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अभी तक वनडे में डेब्यू नहीं कर सका है। यहां तक की बैकअप ओपनर के तौर पर उन्हें मौका नहीं दिया गया है। इस लिस्ट में दूसरा नाम रिंकू सिंह का हो सकता है। 2 वनडे में 55 रन बनाने वाले रिंकू का सबसे बड़ा मुकाबला रियान पराग से होने वाला है जिन्होंने श्रीलंका दौरे पर डेब्यू किया था। 

इसके अलावा शिवम दुबे ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार भारत की वनडे टीम का हिस्सा है लेकिन अब नीतीश कुमार रेड्डी के उदय ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। हाल ही में रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक खेले गए 4 टेस्ट में  38*, 41, 42 और 42 रन की पारी खेली है। ऐसे में अब उन्हें वनडे में भी आजमाया जा सकता है। खास तौर से हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में वो इकलौते तेज गेंदबाज ऑल राउंडर है। 

इन 3 का वनडे से लगभग करियर खत्म

टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य 15 दल का हिस्सा रहे युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। आखिरी बार उन्हें वेस्टइंडीज में खिलाया गया था, टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। अगले 2 खिलाड़ियों में खलील अहमद और आवेश खान शामिल है। दोनों को रिजर्व के रूप में चुना गया था। इन दोनों को ही वनडे से बाहर रखा गया है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह। 

यह भी पढ़ें फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच 537 विकेट लेने वाले सीनियर गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

Champions Trophy Rohit Sharma