6,6,6,6,6,4,4,4.... युवराज सिंह के बल्ले का कोहराम, रणजी में मचा डाली तबाही, खेली 260 रन की ऐतिहासिक पारी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने बड़ौदा के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजों की ताबड़तोड़ धुनाई करते हुए उन्होंने 260 रन की ऐतिहासिक पारी खेल चौंका दिया है। ये कारनामा उन्होंने रणजी में किया है...।

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Yuvraj Singh  , ranji trophy 2015

Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 10 जून 2019 को अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। लेकिन युवी ने संन्यास जरूर ले लिया है। लेकिन वह आज भी टीम इंडिया के फैंस के जेहन में हैं, क्योंकि उन्होंने भारत को दो बार आईसीसी ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई है। यही वजह है कि किसी भी भारतीय के लिए उन्हें भूल पाना मुश्किल है। खास बात यह है कि उनका प्रदर्शन सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि हर जगह शानदार रहा। इसका अंदाजा उनकी 260 रनों की तूफानी पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं उनकी पारी के बारे में?

Yuvraj Singh ने रणजी में मचाया कहर

''मुझे नहीं लगता कि और दो ओवर खेलने से....' Yuvraj Singh ने राहुल द्रविड़ पर खड़े किए बड़े सवाल

आपको बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने रणजी ट्रॉफी के 2015 सीजन में खेला था। इस सीजन में उन्होंने पंजाब की कप्तानी संभाली थी। कप्तानी संभालते हुए युवी ने बड़ौदा के खिलाफ दोहरी शतकीय पारी खेली थी। अगर उनकी ओवरों की पारी पर नजर डालें तो उन्होंने 370 गेंदों का सामना करते हुए 260 रन बनाए थे। इस इनिंग में उन्होंने 4 गगनचुंबी छक्के और 24 चौके जड़े थे। उन्होंने 70 की स्ट्राइक रेट से अपनी पारी की कहानी लिखी थी।

युवराज ने बनाए थे 260 रन

आंकड़ों से साफ है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की पारी बेहद तूफानी पारी है। उनकी बदौलत ही पंजाब की टीम ने बड़ौदा के खिलाफ 670 रनों का पहाड़ खड़ा किया। हालांकि मैच ड्रॉ रहा। लेकिन इस दौरान युवी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। मालूम हो कि दिग्गज ऑलराउंडर को भारतीय क्रिकेट जगत में तूफानी बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। यही वजह है कि उन्हें सिक्सर किंग भी कहा जाता है। बड़ौदा के खिलाफ उनकी पारी को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

उनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय टेस्ट रन

हालांकि, युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को भारतीय टीम के साथ ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने सिर्फ़ 40 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 33 की औसत से 1900 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं। बल्ले से उनका सर्वोच्च प्रदर्शन 169 रन रहा है

ये भी पढ़िए: रजत पाटीदार का इस गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, 6 गेंदों पर निकाली भड़ास, कूट दिये 32 रन, VIDEO वायरल

yuvraj singh Ranji trophy