6,6,6,6,6,4,4,4... दिल्ली कैपिटल्स के जेक फ्रेजर मैकगर्क का वनडे में करिश्मा, 29 गेंदों में शतक ठोक हिलाई दुनिया

Published - 14 Dec 2024, 06:48 AM

Jake Fraser McGurk, marsh cup 2023 Australia cricket team

Jake Fraser McGurk: पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई जेक फ्रेजर मैकगर्क एक तूफानी बल्लेबाज हैं। यही वजह है कि दिल्ली ने एक बार फिर इस खिलाड़ी को आईपीएल 2025 में ऊंची बोली लगाकर खरीदा है। अब दिल्ली ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर दांव क्यों लगाया है। इसका अंदाजा पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है। लेकिन उस प्रदर्शन से भी ज्यादा खतरनाक उनकी एक और पारी है, जिसमें उन्होंने महज 29 गेंदों में वनडे शतक ठोक दिया। अब आपको उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं।

Jake Fraser McGurk ने 38 गेंदों में 125 रन ठोके

 Jake Fraser McGurk, marsh cup 2023 Australia cricket team

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिस्ट ए घरेलू टूर्नामेंट द मार्श कप 2023 के सीजन में तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेले। तस्मानिया के खिलाफ ओपनिंग करते हुए उन्होंने महज 38 गेंदों में 125 रन ठोके। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए। उन्होंने ये कारनामा वनडे फॉर्मेट यानी लिस्ट ए क्रिकेट में खेलते हुए जड़ा है।

29 गेंदों में जड़ा था शतक

खास बात यह है कि जेक फ्रेजर मैकगर्क(Jake Fraser McGurk) ने महज 29 गेंदों में शतक ठोका। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज वनडे शतक का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम है। उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 31 गेंदों में शतक ठोका था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए शतक जड़ दिया है। लेकिन डिविलियर्स की पारी में बस इतना ही अंतर है कि उनकी पारी अंतरराष्ट्रीय है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

जेक फ्रेजर मैकगर्क(Jake Fraser McGurk) के इस प्रदर्शन ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू का मौका दिलाया है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 113 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ 1 अर्धशतक देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 वनडे मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़िए: रजत पाटीदार का इस गेंदबाज पर फूटा गुस्सा, 6 गेंदों पर निकाली भड़ास, कूट दिये 32 रन, VIDEO वायरल

Tagged:

australia cricket team Delhi Capitals Jake Fraser McGurk
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.