Ravichandran: भारत में चल रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। इस बीच कर्नाटक के बल्लेबाज रविचंद्रन ने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पंजाब के साथ खेले गए मैच में उन्होंने (Ravichandran) गेंदबाजों की कुटाई कर रनों का अंबार लगा दिया, जिसके बूते कर्नाटक टीम बड़ा स्कोर हासिल करने में सफल रही।
रविचंद्रन के बल्ले ने मचाया कोहराम
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/u10h3OhQoguYrd9uyrXH.jpg)
23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण का आगाज हो गया है। भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और कर्नाटक के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान मयंक अग्रवाल ने पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पारी महज 55 रनों पर सिमट गई। जवाब में कर्नाटक की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन शीर्ष तीन बल्लेबाजों का व्यक्तिगत प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। लेकिन, जब मैदान पर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन (Ravichandran) तो उन्होंने एक अलग ही समां बांध दिया।
खेली तूफ़ानी शतकीय पारी
सलामी बल्लेबाज केवी अविनाश 33 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल के बल्ले से महज 20 रन निकले। देवदत्त पाडिक्कल भी 45 गेंदों पर 27 रन ही बना पाए। इन तीनों खिलाड़ियों के सस्ते में आउट हो जाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रविचंद्रन (Ravichandran) ने बल्ले से बवाल काट दिया। पंजाब के गेंदबाजों को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। उन्होंने 206 गेंदों में 19 चौके और दो छक्के की बदौलत 150 रन बनाए। स्मरण रविचंद्रन की इस पारी के दम पर कर्नाटक टीम ने स्कोरबोर्ड पर 330 से भी ज्यादा रन लगा दिए। खबर लिखे जाने तक उन्होंने नाबाद 157 रन बना लिये थे।
विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी दिखाया था कमाल
गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी 2024-25 से पहले रविचंद्रन स्मरण ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025 में भी कमाल दिखाया था। 18 जनवरी को वडोदरा में विदर्भ के साथ खेले गए मैच में उन्होंने 92 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेलते हुए कर्नाटक को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने कृष्णन श्रीजीत और अभिनव मनोहर के साथ बड़ी साझेदारी भी की। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के पांच मुकाबलों में वह 145 रन बना चुके हैं। 10 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 433 रन दर्ज हैं। जबकि छह टी20 मुकाबलों में रविचंद्रन स्मरण ने 170 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले खूंखार फॉर्म में आए CSK के खिलाड़ी, इन 2 युवाओं ने ठोका रणजी में तूफानी शतक, तो जड्डू ने झटके 5 विकेट
यह भी पढ़ें: चहल के बाद टीम इंडिया में एक और तलाक, शादी के 20 साल बाद वीरेंद्र सहवाग अपनी पत्नी से हुए अलग! सामने आई बड़ी वजह